मुंबई में आईसीसी ने एक इवेंट में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया. ये टूर्नामेंट अगले साल भारत और श्रीलंका में होगा. कार्यक्रम में रोहित शर्मा, हरमनप्रीत कौर, सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ आईसीसी चेयरमैन जय शाह और सीईओ संजोग गुप्ता भी मौजूद थे.
ADVERTISEMENT
'नाक रगड़वाना चाहते थे', क्या साउथ अफ्रीकी कोच ने किया भारत का अपमान?
सूर्या बोले- फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ही चाहिए
सूर्यकुमार यादव से इस इवेंट में पूछा गया कि, “फाइनल में किस टीम से खेलना चाहोगे?” सूर्या ने बिना सोचे कहा कि, वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना चाहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि, सब जानते हैं क्यों. 19 नवंबर 2023 को उसी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हराया था. ट्रेविस हेड ने सेंचुरी ठोककर लाखों भारतीय दिल तोड़ दिए थे. अब उसी मैदान पर 2026 टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल होगा (अगर पाकिस्तान फाइनल में न पहुंचे तो). सूर्या साफ-साफ बोले बिना बोले, उस हार का बदला लेना है.
रोहित शर्मा बने टी20 वर्ल्ड कप के ब्रैंड एंबेसडर
बता दें कि इस इवेंट आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने भारतीय फैंस को सरप्राइज दिया. उन्होंने ऐलान किया कि रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप के ब्रैंड एंबेसडर होंगे. रोहित ने मुस्कुराते हुए कहा, “दस साल बाद वर्ल्ड कप फिर भारत लौट रहा है, इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. मुझे बहुत खुशी है कि इस बार मैं एक नई भूमिका में इससे जुड़ा हूं. सभी 20 टीमों को शुभकामनाएं. खिलाड़ी यहां आएं, अच्छा खेलें, भारत की मेहमानवाजी का मजा लें और ढेर सारी यादें लेकर जाएं.”
ए ग्रुप में भारत
भारत अपना पहला मैच 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ खेलेगा. यह टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच भी होगा. उसके बाद 12 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नामीबिया से भिड़ेगा. फिर 15 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान वाला सबसे बड़ा मैच होगा. ग्रुप का आखिरी मैच 18 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ है. अगर भारत सुपर-8 में पहुंचता है तो फिर टीम के सारे मैच अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में होंगे. सेमीफाइनल अगर खेलना हुआ तय तो मुंबई में और फाइनल अहमदाबाद में होगा. वहीं अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो फिर मुकाबला कोलंबो में होगा. टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा. ग्रुप स्टेज में रोज तीन-तीन मैच होंगे.
7 फरवरी को भारत का पहला मुकाबला, जानें किस ग्रुप में सूर्य की टीम
ADVERTISEMENT










