शुभमन गिल की कप्तानी वाली आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस से रिलीज किए गए श्रीलंकाई ऑलराउंडर दासुन शनाका कप्तान बन गए हैं. वह इंटरनेशनल लीग T20 के आने वाले सीजन में दुबई कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. शनाका को हाल ही में गुजरात टाइटन्स ने IPL मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. शनाका दुबई कैपिटल्स के कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी डेविड वॉर्नर की जगह लेंगे.
ADVERTISEMENT
WPL 2026: इन दो भारतीय खिलाड़ियों को खरीदने पर फ्रेंचाइज को क्यों होगा नुकसान?
दासुन शनाका पिछले सीजन में ILT20 ट्रॉफी जीतने वाली दुबई कैपिटल्स टीम का अहम हिस्सा थे. उनके अनुभव को देखते हुए कैपिटल्स के थिंक टैंक ने उन्हें कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी है और उम्मीद है कि वे अपने टाइटल को बचाने के लिए अहम भूमिका निभाएंगे.
शनाका का वादा
शनाका ने कप्तान नियुक्त होने के बाद उन पर भरोसा दिखाने के लिए दुबई कैपिटल्स मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने अपनी टीम की क्वालिटी और गहराई पर भी ज़ोर दिया और कॉम्पिटिशन के आने वाले एडिशन में शानदार परफॉर्मेंस का वादा किया.
उन्होंने कहा कि दुबई कैपिटल्स की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. फ्रेंचाइज ने मुझ पर बहुत भरोसा दिखाया है और मैं यह ज़िम्मेदारी लेने के लिए उत्साहित हूं. हमारे पास एक संतुलित और जोश से भरी टीम है और मुझे भरोसा है कि हम इस सीजन में बिना डरे क्रिकेट खेल सकते हैं और अपने फैंस को गर्व महसूस करा सकते हैं.
शनाका का प्रदर्शन
शनाका T20 क्रिकेट में श्रीलंका के सबसे अनुभवी एक्टिव खिलाड़ियों में से एक हैं. 34 साल के इस खिलाड़ी ने 117 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1657 रन बनाए हैं और अपनी मीडियम पेस बॉलिंग से 41 विकेट लिए हैं. इस अनुभवी क्रिकेटर ने 51 इंटरनेशनल टी20 मैचों में श्रीलंका टीम की कप्तानी की है, जिससे उन्हें सबसे छोटे फॉर्मेट में 23 जीत मिली हैं.
शनाका ने दुबई कैपिटल्स के लिए उनके खिताबी अभियान में दुबई कैपिटल्स के लिए एक फिनिशर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया. ऑल-राउंडर ने 202.46 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए थे.
WPL 2026 सीजन का कबसे होगा आगाज और कहां होंगे मुकाबले, सामने आई बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT










