'मेरे अगेंस्ट जा नहीं तो डॉमेस्टिक खेलता रह जाएगा', IPL Auction से पहले रवि बिश्नोई को युजवेंद्र चहल ने छेड़ा, देखिए Video

रवि बिश्नोई को आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया. इससे वे अब ऑक्शन का हिस्सा हैं. वहीं युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के साथ हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई इंस्टाग्राम लाइव पर साथ आए.

Story Highlights:

रवि बिश्नोई को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ ने रिटेन किया था.

रवि बिश्नोई लखनऊ के अलावा पंजाब किंग्स की तरफ से आईपीएल खेल चुके हैं.

युजवेंद्र चहल 2022 से 2025 तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे.

आईपीएल 2026 ऑक्शन दिसंबर में होना है. इससे पहले भारत के तीन खिलाड़ियों के बीच मजेदार बातचीत का एक वीडियो सामने आया है. इसमें युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई आईपीएल ऑक्शन को लेकर बात करते हैं. चहल कहते हैं कि बिश्नोई इस बार राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन सकते हैं. इस पर युवा लेग स्पिनर ने कहा कि आपकी बात के खिलाफ कोई जा सकता है. फिर चहल चुटकी लेते हुए कहते हैं कि उनके खिलाफ चले जाओ नहीं तो घरेलू क्रिकेट में ही फंस जाओगे.

SMAT 2025: हिम्मत सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दिल्ली को दिलाई जीत

राजस्थान से आने वाले रवि बिश्नोई को आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया. उन्हें पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. अब वे ऑक्शन का हिस्सा थे. वहीं चहल पंजाब किंग्स के साथ बरकरार हैं. अर्शदीप सिंह भी इसी फ्रेंचाइज के साथ है. बिश्नोई पहले पंजाब की तरफ से आईपीएल खेल चुके हैं. 

चहल, अर्शदीप और बिश्नोई के बीच IPL Auction को लेकर क्या बात हुई

 

चहल, अर्शदीप और बिश्नोई इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे. यहां पर एक यूजर ने सवाल किया कि क्या बिश्नोई सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) में आएंगे? इस पर अर्शदीप कहते हैं कि यह उनके (बिश्नोई) के हाथ में नहीं है. 
वहीं युवा लेग स्पिनर कहता है, 'मेरा हाथ तो बांधकर फेंक दिया. मुझे तो बेरोजगार बना दिया.'
चहल कहते हैं,' मुझे लग रहा है कि बिश्नोई राजस्थान जाएगा.' 
जवाब में रवि कहते हैं, 'बस तो फिर आपकी फीलिंग के खिलाफ थोड़ी जा सकते हैं हम.' 
चहल का जवाब आता है, 'मेरी फीलिंग के अगेंस्ट ही जा, नहीं तो डॉमेस्टिक खेलता रह जाएगा.' 

चहल राजस्थान रॉयल्स का रहे हैं हिस्सा, कभी नहीं खेल पाए टी20 वर्ल्ड कप

 

इसके बाद तीनों क्रिकेटर हंसने लग जाते हैं. पहले चहल भी राजस्थान के लिए खेला करते थे. वे 2022 से 2024 तक इस टीम का हिस्सा रहे. उनका इशारा इस तरफ था कि आईपीएल में राजस्थान के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया. वे 2022 टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में थे लेकिन कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके साथ ऐसा ही हुआ.

चहल, अर्शदीप और बिश्नोई का कैसा रहा T20I करियर

 

चहल ने भारत के लिए 2016 से 2023 के बीच 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जिनमें 96 विकेट उनके नाम रहे. वहीं बिश्नोई ने 2022 में डेब्यू करने के बाद से भारत के लिए 42 टी20 मैच खेले हैं जिनमें 61 शिकार किए. तेज अर्शदीप सिंह अभी तक 68 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं जिनमें 105 शिकार वह कर चुके हैं.

SMAT 2025: आयुष म्हात्रे ने 49 गेंद में ठोका पहला टी20 शतक, मुंबई को दिलाई जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share