पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने अंत में क्यों खरीदा? सह-मालिक ने बताई अंदर की बात

आईपीएल ऑक्शन 2026 में दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ को 75 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा. जानें क्यों शॉ को दिल्ली से बाहर किया गया और उनका आईपीएल करियर अब तक कैसा रहा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

ipl

आईपीएल के एक मैच के दौरान पृथ्वी शॉ

Story Highlights:

दिल्ली की जर्सी में पृथ्वी शॉ का दूसरा मौका

पिछली आईपीएल नीलामी में नहीं बिके थे शॉ

आईपीएल ऑक्शन में जब दो बार पृथ्वी शॉ का नाम आया और उन्हें किसी ने नहीं खरीदा तो सबको लगा कि अब शॉ आईपीएल के आगामी सीजन में नजर नहीं आएंगे. लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने एक्सेलेरेटेड प्रोसेस में शॉ पर बोली लगाई और उन्हें 75 लाख के बेस प्राइस पर शामिल कर लिया. इस पर दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक किरण कुमार ग्रांधी ने बताया कि हम उन्हें एक और मौका देना चाहते हैं और मैं फिर से इस खिलाड़ी को दिल्ली की जर्सी में देखने को उत्सुक हूं.

पृथ्वी शॉ क्यों हुए थे दिल्ली से बाहर?

दरअसल, पृथ्वी शॉ का बल्ला आईपीएल 2023 और 2024 सीजन में पूरी तरह से खामोश रहा. इसके चलते दिल्ली ने 2025 सीजन की नीलामी से पहले शॉ को रिलीज किया तो बीती नीलामी में शॉ को किसी ने नहीं खरीदा था. इसके बाद आईपीएल 2026 सीजन वाली नीलामी में भी शॉ का नाम दो बार आया और नहीं बिके, तो उन्हें अंत में पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली ने फिर से खरीद लिया.

पृथ्वी शॉ को लेकर दिल्ली के सह-मालिक ने क्या कहा?

अब शॉ को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक किरण कुमार ग्रांधी ने कहा,

शॉ ने पहले भी दिल्ली के लिए बेहतरीन काम किया है. हर एक खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और यह उनके लिए मजबूत वापसी करने का मौका है. शॉ के लिए यह दूसरा मौका है और उसे फिर से हम सभी दिल्ली की जर्सी में देखने को लेकर उत्साहित हैं. उम्मीद है कि वह गंभीरता से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देगा.

पृथ्वी शॉ का अभी तक का आईपीएल करियर?

पृथ्वी शॉ आईपीएल 2018 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे. इस दौरान शॉ ने 79 मैचों में 1892 रन बनाए. लेकिन 2023 सीजन में शॉ के बल्ले से 8 मैचों में मात्र 106 रन और 2024 सीजन में 8 मैचों में 198 रन आए, जिसके कारण दिल्ली ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया. अगर शॉ को अपने डूबते करियर को बचाना है, तो उन्हें आईपीएल 2026 में मिलने वाले मौके का पूरा फायदा उठाना होगा.

ये भी पढ़ें :- 

कैमरन ग्रीन से भी महंगा बना ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, 2.1 करोड़ मे खेलेगा एक मैच

कौन हैं मंगेश यादव, जिसने दो दिन पहले किया डेब्यू, अब RCB ने दिए 5.20 करोड़

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share