CSK ने दो यंग अनकैप्ड प्लेयर्स पर क्यों लुटाए 28.4 करोड़ ? फ्लेमिंग ने बताई अंदर की बात

आईपीएल ऑक्शन 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी रणनीति बदलते हुए युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला. सीएसके ने कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर को 14.20-14.20 करोड़ रुपये में खरीदकर सबको चौंका दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Stephen Fleming, Head Coach of Chennai Superkings

सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग

Story Highlights:

IPL Auction 2026 : दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर कुल 28.4 करोड़ रुपये खर्च

IPL Auction 2026 : कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर को 14.20-14.20 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2026 : आईपीएल 2026 सीजन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने यंग खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया. कभी अनुभव के बूते तमाम सीनियर खिलाड़ियों को शामिल कर डैड आर्मी कही जाने वाली ये टीम अब टी20 क्रिकेट के बदलते स्वरूप के चलते खुद को भी बदलने में लगी है. चेन्नई ने अब अनुभवी खिलाड़ियों की जगह नीलामी में यंग खिलाड़ियों को खरीद और दो अनकैप्ड प्लेयर्स प्रशांत वीर व कार्तिक शर्मा को 14.20-14.20 करोड़ की मोटी रकम से शामिल किया. इसके पीछे का कारण अब चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताते हुए कहा कि अब टी20 में ऐसे यंग खिलाड़ियों की जरूरत है, जो निडर होकर आजादी से खेलते हैं.

स्टीफन फ्लेमिंग ने क्या कहा ?

चेन्नई ने 30 लाख के बेस प्राइस वाले विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ की रकम देकर शामिल किया. जबकि इतनी ही रकम लेफ्ट आर्म स्पिनर और निचले क्रम में विस्फोटक बैटिंग करने वाले प्रशांत वीर पर भी खर्च की. इन दोनों के अलावा भी सीएसके ने तमाम युवा खिलाड़ी खरीदे. सीएसके की अनुभव के बाद यंग खिलाड़ियों की तरफ जाने वाली सोच पर कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,

मुझे हैरानी है कि क्या हम अब T20 क्रिकेट के असली प्रोडक्ट सामने आते हुए देख रहे हैं. ये चीज पक्का पिछले साल से शुरू हुई थी या फिर उससे एक साल पहले. पहले, मेरा मानना ​​था कि अनुभव काम आता है और उससे जीत मिलती है. लेकिन अब आप ऐसे निडर क्रिकेटर आ रहे हैं जो T20 क्रिकेट देखकर बड़े हुए हैं और जिनके पास ऐसा स्किल सेट है जो मुंह में पानी ला देता है.

फ्लेमिंग ने आगे कहा,

अब खिलाड़ियों को इस बात की कोई चिंता नहीं है कि उन्हें किस माहौल में अपनी स्किल्स दिखानी हैं. कभी-कभी अनुभवी खिलाड़ी गेम को बहुत ज़्यादा पढ़ने की कोशिश में पकड़े जाते हैं. ये युवा खिलाड़ी सिर्फ़ एक ही तरीका जानते हैं, और वो है आजादी से खेलना. ये T20 क्रिकेट के लंबे समय से होने का एक नैचुरल बाय-प्रोडक्ट है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने कितने खिलाड़ी खरीदे ?

चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में कुल नौ खिलाड़ी खरीदे. जिसमें कार्तिक शर्मा, प्रशांत वीर, सरफराज खान और अमन खान जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया. इसके अलावा राहुल चाहर, अकील हुसैन, मैट हेनरी, मैथ्यू शॉर्ट और फोल्क्स को भी खरीदा.

चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड :- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, एम.एस. धोनी, संजू सैमसन, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जैमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कम्बोज, गुरजपनीत सिंह, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, अकील हुसैन, प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, मैथ्यू शॉर्ट, अमन खान, सरफराज़ खान, मैट हेनरी, राहुल चाहर, ज़ैक फोल्क्स.

ये भी पढ़ें :- 

94 पर चार विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया ने कैरी के शतक से इंग्लैंड को खदेड़ा

पृथ्वी शॉ का टूटा दिल, गम में डूबे...फिर 7 मिनट में पलटी किस्मत, जानें मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share