आईपीएल 2026 ऑक्शन में इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन एक बार फिर से करोड़पति बन गए. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस ऑलराउंडर को 13 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपने साथ लिया. लिविंगस्टन का आईपीएल में प्रदर्शन औसत रहा है लेकिन एक बार फिर से उन्हें लेने के लिए फ्रेंचाइज के बीच होड़ देखने को मिली. हैदराबाद के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी उन पर बोली लगाई. आखिर में हैदराबाद ने 13 करोड़ रुपये के साथ बाजी मारी.
ADVERTISEMENT
प्रशांत-कार्तिक IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, आवेश का रिकॉर्ड टूटा
लिविंगस्टन पहले राउंड में अनसॉल्ड रहे. लेकिन एक्सलरेटेड राउंड में जब उनका नाम आया तो कोलकाता ने सबसे पहले बोली लगाई. इसके बाद सनराइजर्स ने मुकाबला किया. उन्होंने केकेआर को पछाड़ा फिर गुजरात टाइटंस को भी मात दी. लखनऊ ने लंबे समय तक उन्हें टक्कर दी लेकिन सनराइजर्स के पास पैसे थे तो उन्हें 13 करोड़ रुपये देने में कोई दिक्कत नहीं हुई.
लिविंगस्टन का आईपीएल 2025 में कैसा रहा प्रदर्शन
लिविंगस्टन आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे. तब 10 मैच खेलने को मिले थे जिनमें 16 की औसत व 133.33 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बना सके थे. बॉलिंग में दो विकेट उन्हें मिले थे. इस प्रदर्शन के चलते आरसीबी ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था. यही वजह रही कि सीजन समाप्त होने के बाद लिविंगस्टन रिलीज कर दिए गए.
आईपीएल में केवल एक बार चमके हैं लिविंगस्टन
लिविंगस्टन 2019 से आईपीएल का हिस्सा हैं लेकिन केवल एक सीजन को छोड़कर हर बार उनका खेल कमजोर ही रहा है. 2022 में पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने कमाल किया था. तब 14 मैच में उन्होंने 36.41 की औसत और 182 की स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए थे. यह इकलौता सीजन था जब लिविंगस्टन ने सभी 14 मैच खेले साथ ही 300 से ऊपर रन बनाए. तब उन्हें छह विकेट भी मिले थे.
लिविंगस्टन राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेले हैं. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 49 मुकाबले खेले हैं और 26.27 की औसत व 158.76 की स्ट्राइक रेट से 1051 रन बनाए. साथ ही 13 विकेट भी लिए हैं.
IPL2026 Auction: कौन हैं कार्तिक शर्मा? जिन पर धोनी वाली CSK ने बरसाए 14.20 करोड़
ADVERTISEMENT










