IPL 2026 Auction: प्रशांत वीर-कार्तिक शर्मा बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, आवेश खान का रिकॉर्ड तोड़ा

IPL 2026 Auction: प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा दोनों को आईपीएल 2026 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये की रकम में खरीदा. इनसे पहले आवेश खान 10 करोड़ रुपये के साथ सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर

Story Highlights:

प्रशांत वीर घरेलू क्रिकेट में यूपी के खेलते हैं.

कार्तिक शर्मा घरेलू क्रिकेट में राजस्थान की तरफ से खेलते हैं.

उत्तर प्रदेश से आने वाले ऑलराउंडर प्रशांत वीर और राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. दोनों को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये की रकम में आईपीएल 2026 ऑक्शन में खरीदा. प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी. उन्होंने तेज गेंदबाज आवेश खान का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्हें 10 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में लिया था.

कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये की बोली के बाद भी 18 करोड़ रुपये ही क्यों मिलें

प्रशांत वीर को चेन्नई में रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. उनके लिए सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई. फिर राजस्थान रॉयल्स ने दांव लगाया. फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली लगाना शुरू किया. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी पर बोली लगाना जारी रखा और सबको पीछे छोड़ दिया. आखिरकार 14.20 करोड़ रुपये की बोली के साथ उन्हें ले लिया. 

वहीं कार्तिक शर्मा राजस्थान से आते हैं. वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने पिछले सीजन ने रणजी और लिस्ट ए डेब्यू पर शतक उड़ाए थे. इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कार्तिक ने जोरदार खेल दिखाया था. 

आईपीएल इतिहास के अभी तक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी

खिलाड़ी टीम कीमत साल
प्रशांत वीर चेन्नई सुपर किंग्स 14.20 करोड़ रुपये 2025
कार्तिक शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स 14.20 करोड़ रुपये 2025
आवेश खान लखनऊ सुपर जायंट्स 10 करोड़ रुपये 2022
कृष्णप्पा गौतम चेन्नई सुपर किंग्स 9.25 करोड़ रुपये 2021
शाहरुख खान पंजाब किंग्स 9 करोड़ रुपये 2022
राहुल तेवतिया गुजरात टाइंट्स 9 करोड़ रुपये 2022
क्रुणाल पंड्या मुंबई इंडियंस 8.80 करोड़ रुपये 2018
वरुण चक्रवर्ती किंग्स इलेवन पंजाब 8.40 करोड़ रुपये 2019
समीर रिजवी चेन्नई सुपर किंग्स 8.40 करोड़ रुपये 2024

कौन हैं प्रशांत वीर

 

20 साल के प्रशांत ने अभी तक दो फर्स्ट क्लास और नौ टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें कुल 12 विकेट उनके नाम है. पिछले दिनों ने यूपी की तरफ से अंडर 23 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार हिस्सा लिया था. इस दौरान एक दिन वे मुंबई में अंडर 23 खेलते तो एक दिन कोलकाता में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लेते. उन्होंने ऑक्शन से पहले सीएसके के लिए ट्रायल भी दिया था.

कौन हैं कार्तिक शर्मा

 

19 साल के कार्तिक ने अभी तक आठ फर्स्ट क्लास, नौ लिस्ट ए और 12 टी20 मुकाबले खेले हैं. फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए डेब्यू पर उन्होंने शतक लगाए थे. कार्तिक की टी20 में स्ट्राइक रेट 162.92 की है तो लिस्ट ए में 118.03 है. फर्स्ट क्लास में उन्होंने तीन शतक लगा रखे हैं और लिस्ट ए में दो सेंचुरी है. कार्तिक ने पिछले सीजन में चेन्नई के लिए ट्रायल दिया था और वे वहां पर कैंप में रहे थे.

सरफराज खान ने IPL Auction से पहले मचाई धूम, 22 गेंद में उड़ाए 13 छक्के-चौके

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share