Who is Aaqib Nabi : आईपीएल 2026 सीजन के लिए होने वाली नीलामी में जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी का नाम आते ही खरीदने के लिए होड़ मच गई. 30 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले आकिब नबी को शामिल करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. अंततः दिल्ली कैपिटल्स ने आकिब नबी को 8.40 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.
ADVERTISEMENT
आकिब नबी के पीछे शुरू से अंत तक रही दिल्ली
आकिब नबी का नाम जब नीलामी में आया तो सबसे पहले दिल्ली ने बोली लगाई. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स भी रेस में शामिल हुई, लेकिन एक करोड़ से ऊपर कीमत जाने के बाद उन्होंने हाथ पीछे खींच लिया. आरसीबी ने भी बीच में हिस्सा लिया, लेकिन जल्द ही पीछे हट गई. अंततः दिल्ली और हैदराबाद के बीच बिडिंग चली और दिल्ली ने बाजी मारते हुए नबी को 8.40 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया.
आकिब नबी ने चार गेंद में चटकाए थे चार विकेट
आकिब नबी दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने बीते दो सीज़न में रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट झटके. 29 वर्षीय नबी ने पिछले रणजी सीज़न में आठ मैचों में 44 विकेट लिए थे. वहीं 2025-26 सीजन में अभी तक उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट में नौ पारियों में सबसे अधिक 29 विकेट झटके. जबकि दलीप ट्रॉफी मे चार गेंद में चार विकेट भी झटके थे.
IPL Auctions 2026 RR Players: राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने रवि बिश्नोई
आकिब ने सफेद गेंद से भी दिखाया जलवा
सिर्फ रेड-बॉल ही नहीं, आकिब ने सफेद गेंद से भी अपना दबदबा बनाया है. उन्होंने 29 लिस्ट-ए मैचों में 42 विकेट चटकाए हैं, जबकि 34 टी20 मैचों में उन्होंने 43 विकेट अपने नाम किए हैं.
IPL Auctions 2026 CSK Players: CSK ने विंडीज स्पिनर पर लगाई पहली बोली
ADVERTISEMENT










