IPL Auctions 2026 KKR Players: कोलकाता ने ग्रीन-पथिराना पर जमकर खर्च किए पैसे, इन खिलाड़़ियों को भी लिया, देखिए फुल स्क्वॉड

IPL Auction 2026 KKR Players List: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम के साथ उतरने का फायदा उठाया. उसने कैमरन ग्रीन और मथिशा पथिराना जैसे खिलाड़ियों पर मोटा पैसा खर्च किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ipl 2026 auction: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल ऑक्शन में कैमरन ग्रीन को लिया.

Story Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में 13 खिलाड़ी लिए.

केकेआर आईपीएल 2026 ऑक्सन में सर्वाधिक बजट के साथ उतरी थी.

कैमरन ग्रीन के लिए केकेआर ने सर्वाधिक पैसे खर्च किए.

IPL 2026 Auction KKR Squad: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में 13 खिलाड़ी खरीदे. उसने ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन के लिए सबसे ज्यादा 25.20 करोड़ रुपये खर्च किए. सबसे पहले इसी खिलाड़ी को केकेआर ने खरीदा. यह फ्रेंचाइज सर्वाधिक बजट के साथ उतरी थी. उसने ग्रीन के अलावा मथिशा पथिराना के लिए 18 करोड़ और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान के लिए 9.20 करोड़ रुपये खर्च किए. 

IPL Auction 2026 LIVE Updates

केकेआर ने न्यूजीलैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज फिन एलन को भी शामिल किया. उन्हें बेस प्राइस पर लिया गया. यह खिलाड़ी आईपीएल में पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुका है. लेकिन कुछ खास नहीं कर पाया था. केकेआर ने आकाश दीप, कार्तिक त्यागी, राहुल त्रिपाठी जैसे नामों के साथ ही तेजस्वी दहिया के रूप में एक नए खिलाड़ी पर भी दांव लगाया.

नए खरीदे खिलाड़ी

कैमरन ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)- 25.20 करोड़ रुपये

मथिशा पथिराना (श्रीलंका)- 18 करोड़ रुपये

मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश) - 9.20 करोड़ रुपये

तेजस्वी सिंह (भारत) - 3 करोड़ रुपये

रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड) - 2 करोड़ रुपये

फिन एलन (न्यूजीलैंड)- 2 करोड़ रुपये

टिम साइफर्ट (न्यूजीलैंड) - 1.50 करोड़ रुपये

आकाश दीप (भारत) - 1 करोड़ रुपये

राहुल त्रिपाठी (भारत) - 75 लाख रुपये

कार्तिक त्यागी (भारत) - 30 लाख रुपये

सार्थक रंजन (भारत) - 30 लाख रुपये

दक्ष कामरा (भारत) - 30 लाख रुपये

प्रशांत सोलंकी (भारत) - 30 लाख रुपये

रिटेन किए गए खिलाड़ी

अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

केकेआर का पिछले आईपीएल सीजन में कैसा रहा प्रदर्शन

 

तीन बार की IPL चैंपियन KKR पिछले सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करके नीलामी के लिए सबसे ज्यादा पैसा बचाया था. अब उनके पास टीम को फिर से बनाने का शानदार मौका था और केकेआर ने नीलामी में कुछ ऐसा ही किया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल को रिलीज किया था और अब उन्हें टीम का नया पावर कोच बनाया है.

कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये की बोली के बाद भी 18 करोड़ रुपये ही क्यों मिलें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share