IPL Auctions 2026 GT Players: गुजरात टाइटंस ने गेेंदबाजों के लिए खर्च किए पैसे, देखिए फुल स्क्वॉड

IPL Auction 2026 GT Players List: गुजरात टाइंटस ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में केवल पांच ही खिलाड़ी खरीदे. इसमें गेंदबाजों पर जोर रहा और इनमें भी सभी पेसर ही रहे. जेसन होल्डर उसकी सबसे महंगी खरीद रही.

Profile

SportsTak

अपडेट:

(L-R) Gujarat Titans' Sai Kishore, Rashid Khan, Jos Buttler and captain Shubman Gill in this frame

(L-R) Gujarat Titans' Sai Kishore, Rashid Khan, Jos Buttler and captain Shubman Gill in this frame

Story Highlights:

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ऑक्शन में 5 में से चार पेसर खरीदे.

गुजरात टाइटंस के पास ऑक्शन से पहले केवल चार ही जगह खाली थी.

IPL Auction 2026 GT Players List: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में केवल पांच खिलाड़ी लिए और इनमें से तीन विदेशी रहे. उसने सबसे ज्यादा सात करोड़ रुपये वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर के लिए खर्च किए. शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने वाली गुजरात की टीम ने ऑक्शन में सबसे पहले तेज गेंदबाज अशोक शर्मा को खरीदा. उन्हें 90 लाख रुपये में लिया. अशोक राजस्थान से आते हैं और 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग करते हैं. 

IPL Auction 2026 LIVE Updates

गुजरात ने ऑक्शन में इंग्लैंड के टॉम बैंटन और तेज गेंदबाज ल्यूक वुड को भी खरीदा. गुजरात ने आगामी सीजन से पहले मुख्य टीम को बरकरार रखा है. शुभमन गिल कप्तान हैं और राशिद खान, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन, जोस बटलर जैसे स्टार्स हैं. इस तरह से उसका कोर पहले से ही मजबूत है.

नए खरीदे खिलाड़ी

जेसन होल्डर (वेस्ट इंडीज) - 7 करोड़ रुपये

टॉम बैंटन (इंग्लैंड) - 2 करोड़ रुपये

अशोक शर्मा (भारत) - 90 लाख रुपये

ल्युक वुड (इंग्लैंड) - 75 लाख रुपये

पृथ्वीराज यारा (भारत) - 30 लाख रुपये

रिटेन किए गए खिलाड़ी (Retained Players)

अनुज रावत, ग्लेन फिलिप्स, गुरनूर बराड़, इशांत शर्मा, जयंत यादव, जोस बटलर, कगिसो रबाडा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, निशांत सिंधु, प्रसिद्ध कृष्णा, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, बी साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर.

गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2025 में कैसा रहा प्रदर्शन

 

साल 2025 के IPL में गुजरात टाइटंस (GT) का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने लीग स्टेज में मजबूत खेल दिखाया और 14 मैचों में 18 पॉइंट्स (9 जीत) के साथ टॉप-3 में जगह बनाई. वे प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चार टीमों में शामिल हुए. प्लेऑफ में एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हारकर बाहर हो गए (MI ने 20 रनों से जीत हासिल की). साई सुदर्शन ने पूरे सीजन में शानदार बैटिंग की और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी ने भी टीम को बैलेंस दिया.

प्रशांत-कार्तिक IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, आवेश का रिकॉर्ड टूटा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share