गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में पहली खरीद तेज गेंदबाज अशोक शर्मा के रूप में की. राजस्थान से आने वाले इस खिलाड़ी को 2022 की चैंपियन टीम ने 90 लाख रुपये में लिया. अशोक की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी. सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बोली लगाई. फिर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स भी शामिल हो गए. गुजरात ने 80 लाख रुपये का दांव लगाया और केकेआर को पछाड़ते हुए 90 लाख रुपये में इस पेसर को ले लिया.
ADVERTISEMENT
अशोक आईपीएल में पहले राजस्थान और कोलकाता का हिस्सा रहे हैं. लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था. वे हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने सात मैच में 12.10 की औसत 8.84 की इकॉनमी के साथ 19 विकेट लिए थे. अशोक लगातार 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं. हालिया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 150 की स्पीड से गेंदबाजी की थी.
अशोक शुरुआती सालों में कई बार लाइन-लैंथ से भटक जाते थे. लेकिन पिछले दो सीजन में उन्होंने कमाल का सुधार किया. यह असर उनकी बॉलिंग में दिखा है. उन्होंने ऑक्शन से पहले कई आईपीएल फ्रेंचाइज के लिए ट्रायल दिए थे. इनमें आरसीबी भी शामिल थी.
अशोक पढ़ाई के लिए छोड़ने वाले थे क्रिकेट
अशोक 2021 में पढ़ाई के लिए क्रिकेट छोड़ने को तैयार हो गई. राजस्थान अंडर 19 टीम से वे आगे नहीं बढ़ पा रहे थे. तब उन्होंने ग्रेजुएशन करने और सरकारी नौकरी की तलाश में खेल से दूर होने का फैसला किया था. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए उन्हें रेड बुल स्पीडस्टर प्रोग्राम का पता चला. यहां 250 लोगों को पछाड़कर उन्होंने टैलेंट हंट प्रोग्राम जीता. इसके बाद आईपीएल 2022 में कोलकाता ने 55 लाख रुपये में उन्हें लिया. वहां बेंच पर बैठे रहे और रिलीज कर दिए गए.
कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये की बोली के बाद भी 18 करोड़ रुपये ही क्यों मिलें
अशोक शर्मा का कैसा है घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड
अशोक ने फिर राजस्थान के लिए ट्रायल दिया और यहां उन्हें नेट बॉलर बनाया गया. आईपीएल 2025 में राजस्थान ने उन्हें ले लिया. अशोक ने अभी तक चार फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें 29.71 की औसत से 14 विकेट लिए हैं. वहीं 10 टी20 में 15.63 की औसत से 22 विकेट ले चुके हैं.
प्रशांत-कार्तिक IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, आवेश का रिकॉर्ड टूटा
ADVERTISEMENT










