IPL Auctions 2026 RR Players: राजस्थान ने खरीदे 9 खिलाड़ी, जानिए कैसी स्क्वॉड बनाई

IPL Auction 2026 RR Players List: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में नौ खिलाड़ी लिए और इनमें गेंदबाजी पर जोर दिया. उसने नौ में से छह खिलाड़ी गेंदबाज के रूप में ऑक्शन में खरीदे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

राजस्थान रॉयल्स की टीम

Story Highlights:

राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में रवि बिश्नोई को सबसे पहले खरीदा.

राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेड के जरिए जडेजा और करन को लिया था.

IPL Auction 2026 RR Players List: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में नौ खिलाड़ी खरीदे. उसने बॉलिंग डिपार्टमेंट को मजबूत करने के लिए पैसे खर्च किए. रवि बिश्नोई को सबसे ज्यादा 7.20 करोड़ रुपये देकर लिया. यह खिलाड़ी राजस्थान से ही आता है. उनके अलावा न्यूजीलैंड के एडम मिल्न, रवि सिंह और सुशांत मिश्रा के लिए भी पैसे खर्च किए गए. राजस्थान ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में सबसे पहले वेंकटेश अय्यर पर बोली लगाई लेकिन उन्हें लेने में सफलता नहीं मिली. इसके बाद लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को खरीदा.

IPL Auction 2026 LIVE Updates

रॉयल्स ने ऑक्शन से पहले भी बड़ा कदम उठाते हुए संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रे़ड करते हुए रवींद्र जडेजा और सैम करन को लिया. इसके जरिए टीम ने मिडिल ऑर्डर मजबूत किया और ऑलराउंडर बढ़ाए. इस टीम के पास पहले से ही यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल और रियान पराग जैसे युवा मौजूद हैं. जोफ्रा आर्चर से तेज गेंदबाजी मजबूत है. 

नए खरीदे खिलाड़ी

रवि बिश्नोई (भारत) - 7.2 करोड़ रुपये

एडम मिल्न (न्यूजीलैंड) - 2.40 करोड़ रुपये

रवि सिंह (भारत) - 95 लाख रुपये

सुशांत मिश्रा (भारत) - 90 लाख रुपये

कुलदीप सेन (भारत) - 75 लाख रुपये

यशराज पंजा (भारत) - 30 लाख रुपये

विग्नेश पुथुर (भारत) - 30 लाख रुपये

बृजेश शर्मा (भारत) - 30 लाख रुपये

अमन राव पेरला (भारत) - 30 लाख रुपये
 

रिटेन किए गए खिलाड़ी (Retained Players)

डोनोवन फरेरा, रवींद्र जडेजा, सैम करन, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, नांद्रे बर्गर, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरन हेटमायर, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, युधवीर सिंह.

फुल स्क्वॉड: 

पर्स में बची हुई राशि: 16.05 करोड़ रुपये

भरने के लिए कुल स्लॉट: 9

विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट: 1

राजस्थान रॉयल्स का IPL 2025 में खराब रहा प्रदर्शन

 

साल 2025 के IPL में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई और 14 मैचों में सिर्फ 8 पॉइंट्स ( 4 जीत) के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वीं जगह पर रही. कप्तान संजू सैमसन की चोट की वजह से ज्यादातर सीजन में रियान पराग ने कप्तानी की. बैटिंग और बॉलिंग दोनों में बड़े खिलाड़ी जैसे जोस बटलर को मिस किया गया और बॉलिंग यूनिट विपक्षी टीमों पर दबाव नहीं बना पाई. हालांकि, कुछ पॉजिटिव पॉइंट्स भी थे. युवा वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू करते ही कमाल दिखाया और सबसे युवा IPL प्लेयर बनने का रिकॉर्ड बनाया. कुछ मैचों में यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने अच्छी पारियां खेलीं.

कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये की बोली के बाद भी 18 करोड़ रुपये ही क्यों मिलें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share