IPL 2026 PBKS Squads : पंजाब किंग्स (PBKS) नीलामी में कम पर्स वाली टीमों में से एक थी. सिर्फ 11.50 करोड़ और 4 स्लॉट के साथ श्रेयस अय्यर की टीम ने स्मार्ट खरीदारी की कोशिश की. पिछले सीजन की रनरअप PBKS ने ज्यादातर खिलाड़ी रखे हैं. अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल से गेंदबाजी मजबूत है. पंजाब ने नीलामी में काफी देर बात शांत बैठे हुए ऑस्ट्रेलिया के कूपर कोनोली को शामिल किया. जबकि इसके बाद अन्य औसट्रेलियाई गेंदबाज बेन ड्वार्शिस को सबसे ज्यादा पैसा दिया.
ADVERTISEMENT
नए खरीदे खिलाड़ी:
बेन ड्वार्शिस (4.40 करोड़), कूपर कोनोली (ऑस्ट्रेलिया, 3 करोड़), प्रवीण दुबे (30 लाख), विशाल निषाद(30 लाख)
रिटेन किए गए खिलाड़ी (Retained Players):
अर्शदीप सिंह, अजमतुल्लाह ओमरजाई, हरनूर पन्नू, हरप्रीत ब्रार, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्को जानसेन, मार्कस स्टोइनिस, मिच ओवेन, मुशीर खान, नेहल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, प्याला अविनाश, शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, विष्णु विनोद, व्यशाक विजयकुमार, जेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल.
पंजाब किंग्स फुल स्क्वॉड (Punjab Kings Full Squads):
अर्शदीप सिंह, अजमतुल्लाह ओमरजाई, हरनूर पन्नू, हरप्रीत ब्रार, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्को जानसेन, मार्कस स्टोइनिस, मिच ओवेन, मुशीर खान, नेहल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, प्याला अविनाश, शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, विष्णु विनोद, व्यशाक विजयकुमार, जेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल, बेन ड्वार्शिस, कूपर कोनोली, प्रवीण दुबे और विशाल निषाद.
पर्स में बची हुई राशि: 3.50 करोड़ रुपये
भरने के लिए कुल स्लॉट: 0
विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट: 0
IPL 2026 RCB Squads : आरसीबी ने केकेआर के हीरो वेंकटेश अय्यर पर बरसाए सात करोड़
साल 2025 के IPL में पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रदर्शन बेहतरीन और यादगार रहा. 11 साल बाद टीम प्लेऑफ में पहुंची और सीधे फाइनल तक का सफर तय किया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में PBKS ने लीग स्टेज में शानदार खेल दिखाया था जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 9 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में जगह बनाई. प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह जैसे युवा बल्लेबाजों ने कमाल की बैटिंग की, जबकि अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी ने विपक्षी टीमों को परेशान किया. फाइनल अहमदाबाद में RCB के खिलाफ खेला गया, जहां PBKS 184/7 तक पहुंची लेकिन 6 रनों से हार गई.
IPL Auctions 2026 LSG Players: लखनऊ सुपर जायंट्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
ADVERTISEMENT










