IPL 2026 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद हमेशा मजबूत गेंदबाजी और आक्रामक बैटिंग के लिए जानी जाती है. इस नीलामी में अच्छा खासा पर्स होने की वजह से पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने मिडिल ऑर्डर मजबूत करने के लिए इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन पर जमकर पैसा लुटाया. हैदराबाद ने लियाम लिविंगस्टन को 13 करोड़ की मोटी रकम से खरीदा और उनके अलावा औसट्रेलिय के जैक एडवर्ड्स को भी तीन करोड़ दिए. नीलामी में हैडेराबद की टीम ने कुल 10खिलाड़ी खरीदे.
ADVERTISEMENT
नए खरीदे खिलाड़ी:
लियाम लिविंगस्टन (13 करोड़), शिवांग कुमार (30 लाख), ओंकार तरमले (30 लाख), अमित कुमार (30 लाख), साकिब हुसैन (30 लाख), क्रेन्स फुलेट्रा (30 लाख), प्रफुल हिंगे (30 लाख), सलिल अरोड़ा (1.5 करोड़), शिवम मावी (75 लाख), जैक एडवर्ड्स (ऑस्ट्रेलिया, 3 करोड़)
रिटेन किए गए खिलाड़ी:
अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, ब्रायडन कार्स, ईशान मलिंगा, हर्ष दुबे, हर्षल पटेल, हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस, आर स्मरण, ट्रेविस हेड, ज़ीशान अंसारी,
सरफराज खान ने IPL Auction से पहले मचाई धूम, 22 गेंद में उड़ाए 13 छक्के-चौके
सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड:
अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, ब्रायडन कार्स, ईशान मलिंगा, हर्ष दुबे, हर्षल पटेल, हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस, आर स्मरण, ट्रेविस हेड, ज़ीशान अंसारी, लियाम लिविंगस्टन, शिवांग कुमार, ओंकार तरमले, अमित कुमार, साकिब हुसैन, क्रेन्स फुलेट्रा, प्रफुल हिंगे, सलिल अरोड़ा, शिवम मावी और जैक एडवर्ड्स.
पर्स में बची हुई राशि: 5.45 कारोड़
भरने के लिए कुल स्लॉट: 0
विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट: 0
SRH ने संतुलित टीम बनाने के लिए कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया था. उनके पास 25.50 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम बची था, जो उन्होंने स्मार्ट और प्लानिंग के साथ खर्च की. हैदराबाद की टीम अब तक सिर्फ एक बार ही आईपीएल खिताब अपने नाम कर पाई है. साल 2016 में टीम ने पहली बार खिताब जीता था. हैदराबाद के साल 2025 सीजन के प्रदर्शन की बात करें तो टीम छठे पायदान पर रही थी. इस दौरान टीम ने 14 मैचों में 6 में जीत हासिल की थी.
IPL Auctions 2026 CSK Players: CSK ने विंडीज स्पिनर पर लगाई पहली बोली
ADVERTISEMENT










