IPL Auction 2026: आईपीएल के पिछले मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में बिकने वाले वेंकटेश अय्यर को इस बार तगड़ा झटका लगा. जब नीलामी में वेंकटेश का नाम आया तो उनके लिए आरसीबी और केकेआर के बीच जमकर बोली लगी, लेकिन अंत में आरसीबी ने बाज़ी मारते हुए सात करोड़ रुपये में इस धाकड़ खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया. इससे पिछले सीजन की तुलना में अय्यर को इस साल 16.75 करोड़ रुपये कम मिले.
ADVERTISEMENT
केकेआर ने वेंकटेश को क्यों रिलीज किया था?
पिछले सीजन 23.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए वेंकटेश अय्यर के बल्ले से रकम के हिसाब से रन नहीं निकल सके. वह केकेआर के लिए 11 मैचों में सिर्फ 142 रन ही बना पाए थे. इसी वजह से केकेआर ने उन्हें रिलीज करने का फैसला लिया, जिसके बाद वह एक बार फिर फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा नहीं बन सके.
वेंकटेश अय्यर का आईपीएल करियर
वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल करियर में अब तक 62 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1468 रन दर्ज हैं. गेंदबाज़ी में वह अब तक केवल तीन विकेट ही ले सके हैं. वेंकटेश साल 2021 से लेकर 2025 तक केकेआर का हिस्सा रहे और अब पहली बार आरसीबी की जर्सी में खेलते नजर आएंगे. खास बात यह है कि वह अपने घरेलू राज्य मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें :-
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग 11 का किया ऐलान
IPL 2026 Schedule: आईपीएल का 26 मार्च से होगा आगाज, इस तारीख को खेला जाएगा फाइनल
ADVERTISEMENT










