ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को आईपीएल 2026 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये की रकम में खरीदा. इसके साथ ही यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर आईपीएल मिनी ऑक्शन का सबसे महंगा खिलाड़ी बन गया. साथ ही ऑक्शन में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी भी कैमरन ग्रीन हो गए. वैसे वह आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उनसे आगे ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये) और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये) हैं. कैमरन ग्रीन पर भले ही आईपीएल ऑक्शन में 25.20 करोड़ रुपये की बोली लगी लेकिन उन्हे मिलेंगे केवल 18 करोड़ रुपये.
ADVERTISEMENT
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले विदेशी खिलाड़ियों के लिए अधिकतम रकम का नियम लाया गया था. इसके तहत किसी विदेशी खिलाड़ी को फ्रेंचाइज की सर्वोच्च रिटेंशन स्लैब से ज्यादा पैसे ऑक्शन में नहीं मिलेगा. अभी रिटेंशन की सर्वोच्च स्लैब 18 करोड़ रुपये है. ऐसे में ग्रीन को यही रकम केकेआर से मिलेगी. 25.20 करोड़ रुपये में बाकी के 7.20 करोड़ रुपये बीसीसीआई के पास जाएंगे जिन्हें खिलाड़ियों के कल्याण पर खर्च किया जाएगा. हालांकि केकेआर के पर्स से 25.20 करोड़ रुपये ही काटे जाएंगे.
बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों के लिए अधिकतम रकम का नियम क्यों किया लागू
पिछले कुछ आईपीएल ऑक्शन में देखा गया था कि कई विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं बनते थे और मिनी ऑक्शन में आते थे. वहां पर खिलाड़ी कम उपलब्ध होते थे जिनसे उनके पास ज्यादा पैसे कमाने का मौका रहता था. इस पर काबू पाने के लिए बीसीसीआई ने यह नियम लागू किया था.
कैमरन ग्रीन पर IPL Auction 2026 में किस तरह लगी बोली
ग्रीन के लिए राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस ने बोली की शुरुआत की फिर कोलकाता ने एंट्री ली. मुंबई एक बार बोली लगाने के बाद हट गई. यहां से कोलकाता और राजस्थान में मुकाबला हुआ. 13.60 करोड़ रुपये की बोली के साथ राजस्थान हट गया. फिर चेन्नई ने बोली लगाना शुरू किया. फिर सीएसके और केकेआर के बीच 25 करोड़ रुपये तक मुकाबला हुआ. कोलकाता ने 25.20 करोड़ रुपये की बोली के साथ कैमरन ग्रीन को अपने साथ ले लिया.
कैमरन ग्रीन आईपीएल में पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे हैं.
IPL 2026 Schedule: आईपीएल का 26 मार्च से होगा आगाज, इस तारीख को खेला जाएगा फाइनल
ADVERTISEMENT










