IPL 2026 Mini Auction: मुंबई इंडियंस के लिए यह नीलामी सबसे चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि सबसे कम पर्स बचा था. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इस बार कमाल दिखाना चाहेगी. मुंबई इंडियंस आईपीएल की संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम है. टीम ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को बरकरार रखा है. इसलिए मुंबई ने ओपनिंग के लिए साउथ अफ्रीका के धाकड़ विकेटकीपर बैटर क्विंटन डी कॉक को सबसे अधिक एक करोड़ की रकम से खरीदा, जबकि बाकी अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा है.
ADVERTISEMENT
नए खरीदे खिलाड़ी:
क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका, एक करोड़), दानिश मालेवार (30 लाख), मोहम्मद इज़हार (30 लाख), अथर्व अंकोलेकर (30 लाख), मयंक रावत (30 लाख)
रिटेन किए गए खिलाड़ी (Retained Players):
शार्दुल ठाकुर, शेरफेन रदरफोर्ड, मयंक मारकंडे, एएम गजनफर, अश्वनी कुमार, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मिचेल सेंटनर, नमन धीर, रघु शर्मा, राज बावा, रॉबिन मिन्ज, रोहित शर्मा, रयान रिकलटन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, विल जैक्स.
मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वॉड (MI Full Squad) :-
शार्दुल ठाकुर, शेरफेन रदरफोर्ड, मयंक मारकंडे, एएम गजनफर, अश्वनी कुमार, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मिचेल सेंटनर, नमन धीर, रघु शर्मा, राज बावा, रॉबिन मिन्ज, रोहित शर्मा, रयान रिकलटन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, विल जैक्स, क्विंटन डी कॉक, दानिश मालेवार, मोहम्मद इज़हार, अथर्व अंकोलेकर, मयंक रावत
IPL 2026 RCB Squads : आरसीबी ने केकेआर के हीरो वेंकटेश अय्यर पर बरसाए सात करोड़
फुल स्क्वॉड:
पर्स में बची हुई राशि: 55 लाख
भरने के लिए कुल स्लॉट:0
विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट: 0
साल 2025 के IPL में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन शानदार और कमबैक वाला रहा. पिछले सीजन की निराशा भुलाकर टीम ने जबरदस्त वापसी की. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में MI ने लीग स्टेज में 14 मैचों में 16 पॉइंट्स (8 जीत) के साथ चौथा पायदान हासिल किया था और प्लेऑफ में क्वालीफाई किया. टीम ने लगातार 6 मैच जीते और कई बड़े मुकाबले जीते. टीम को प्लेऑफ में एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराया, लेकिन क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स से हारकर टीम बाहर हो गई.
IPL Auctions 2026 LSG Players: लखनऊ सुपर जायंट्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
ADVERTISEMENT










