Prithvi Shaw : आईपीएल 2026 ऑक्शन में पृथ्वी शॉ का नाम एक नहीं बल्कि दो बार आया, फिर भी किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. इसके चलते पृथ्वी शॉ जब अनसोल्ड जा रहे थे, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर दिल टूटने वाला इमोजी पोस्ट किया. लेकिन इस पोस्ट के सात मिनट बाद ही शॉ की किस्मत पलटी और उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 75 लाख के बेस प्राइस पर टीम में शामिल कर लिया. जिससे शॉ के पास करियर बचाने का अब आखिरी मौका होगा.
पिछले सीजन अनसोल्ड रहे थे शॉ
दरअसल, बीते सीजन पृथ्वी शॉ पर आईपीएल ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी. टेस्ट टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच में शतक जमाने वाले इस बैटर को एक समय भारत का भविष्य का स्टार माना जा रहा था. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेज शुरुआत के बावजूद उनकी फॉर्म बिगड़ गई और टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद आईपीएल 2025 सीजन में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था.
मुंबई की टीम शॉ ने छोड़ी
26 साल के पृथ्वी शॉ ने मेहनत करना जारी रखा. मुंबई की घरेलू टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र से खेलने का फैसला किया. शॉ ने इस सीजन रणजी ट्रॉफी में इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक जमाया. वहीं सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सात मैचों में उन्होंने दो फिफ्टी प्लस की पारियां खेलीं. इन कारणों से दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया.
पृथ्वी शॉ क्यों हुए थे दिल्ली से बाहर ?
पृथ्वी शॉ आईपीएल 2018 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे. इस दौरान शॉ ने 79 मैचों में 1892 रन बनाए. लेकिन 2023 सीजन में शॉ के बल्ले से 8 मैचों में मात्र 106 रन और 2024 सीजन में 8 मैचों में 198 रन आए, जिसके कारण दिल्ली ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया. अगर शॉ को अपने डूबते करियर को बचाना है, तो उन्हें आईपीएल 2026 में मिलने वाले मौके का पूरा फायदा उठाना होगा, अन्यथा उनके लिए आगे की राह कठिन हो जाएगी.

