Prithvi Shaw : आईपीएल 2026 ऑक्शन में पृथ्वी शॉ का नाम एक नहीं बल्कि दो बार आया, फिर भी किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. इसके चलते पृथ्वी शॉ जब अनसोल्ड जा रहे थे, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर दिल टूटने वाला इमोजी पोस्ट किया. लेकिन इस पोस्ट के सात मिनट बाद ही शॉ की किस्मत पलटी और उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 75 लाख के बेस प्राइस पर टीम में शामिल कर लिया. जिससे शॉ के पास करियर बचाने का अब आखिरी मौका होगा.
ADVERTISEMENT
पृथ्वी शॉ ने पोस्ट में क्या लिखा था ?
पृथ्वी शॉ का नाम सबसे पहले नीलामी की शुरुआत में आया, लेकिन उस समय किसी ने बोली नहीं लगाई. इसके बाद नीलामी के दूसरे राउंड में जब फिर से उनका नाम आया और किसी ने बोली नहीं लगाई, तो शॉ का दिल टूट गया और वे गम में डूब गए. शॉ ने नौ बजकर 12 मिनट पर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि इट्स ओके, कोई नहीं, ये भी ठीक है लेकिन शॉ के इसी पोस्ट के ठीक सात मिनट बाद नीलामी के अंत में जब फिर से उनका नाम आया, तो दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पुराने ओपनर बैटर को 75 लाख की रकम में शामिल कर लिया. इसके तुरंत बाद शॉ ने अपनी पोस्ट भी डिलीट कर दी.
पिछले सीजन अनसोल्ड रहे थे शॉ
दरअसल, बीते सीजन पृथ्वी शॉ पर आईपीएल ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी. टेस्ट टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच में शतक जमाने वाले इस बैटर को एक समय भारत का भविष्य का स्टार माना जा रहा था. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेज शुरुआत के बावजूद उनकी फॉर्म बिगड़ गई और टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद आईपीएल 2025 सीजन में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था.
मुंबई की टीम शॉ ने छोड़ी
26 साल के पृथ्वी शॉ ने मेहनत करना जारी रखा. मुंबई की घरेलू टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र से खेलने का फैसला किया. शॉ ने इस सीजन रणजी ट्रॉफी में इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक जमाया. वहीं सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सात मैचों में उन्होंने दो फिफ्टी प्लस की पारियां खेलीं. इन कारणों से दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया.
पृथ्वी शॉ क्यों हुए थे दिल्ली से बाहर ?
पृथ्वी शॉ आईपीएल 2018 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे. इस दौरान शॉ ने 79 मैचों में 1892 रन बनाए. लेकिन 2023 सीजन में शॉ के बल्ले से 8 मैचों में मात्र 106 रन और 2024 सीजन में 8 मैचों में 198 रन आए, जिसके कारण दिल्ली ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया. अगर शॉ को अपने डूबते करियर को बचाना है, तो उन्हें आईपीएल 2026 में मिलने वाले मौके का पूरा फायदा उठाना होगा, अन्यथा उनके लिए आगे की राह कठिन हो जाएगी.
पृथ्वी शॉ का करियर
पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में भारत के लिए वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए राजकोट में शतक जड़ा था. लेकिन बाद में लगातार अच्छे प्रदर्शन न कर पाने के कारण वह साल 2020 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम से बाहर हो गए. इसके बाद से शॉ अभी तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं. भारत के लिए उनके नाम 5 टेस्ट में 339 रन, 6 वनडे में 189 रन और 1 टी20 में शून्य रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-
कैमरन ग्रीन से भी महंगा बना ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, 2.1 करोड़ मे खेलेगा एक मैच
कौन हैं मंगेश यादव, जिसने दो दिन पहले किया डेब्यू, अब RCB ने दिए 5.20 करोड़
ADVERTISEMENT










