IPL Auction 2026 : आईपीएल 2026 ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के अमेठी से आने वाले प्रशांत वीर को उम्मीद से कई गुना अधिक रकम मिली. लेफ्ट-हैंड बल्लेबाज़ और लेफ्ट-आर्म स्पिनर प्रशांत को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने खुलकर पैसा बहाया. चेन्नई ने नीलामी में राजस्थान और हैदराबाद को हराकर 14.20 करोड़ की मोटी रकम में इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया. इसके बाद से प्रशांत की खुशी का ठिकाना नहीं है और वह एमएस धोनी से मिलकर काफी कुछ सीखना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
प्रशांत वीर ने क्या कहा?
प्रशांत वीर ने आईपीएल में 14.20 करोड़ की रकम मिलने और सीएसके में शामिल होने को लेकर स्पोर्ट्सतक से बातचीत में कहा,
जिस तरह से धोनी भाई लोवर ऑर्डर में आकर बल्लेबाज़ी करते हैं, मैं उनसे इस नंबर पर बैटिंग करने की मजबूत मानसिकता और खेल के दौरान फोकस बनाए रखना सीखना चाहता हूं. मैं धोनी भाई से जितना भी सीख पाया तो वह मेरे करियर के लिए काफी मददगार साबित होगा. धोनी भाई से मिलने का सपना भी साकार होगा.
प्रशांत वीर का चेन्नई में क्या होगा रोल?
प्रशांत वीर निचले क्रम में आकर विस्फोटक बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं. प्रशांत ने यूपी टी20 लीग के 10 मैचों में 155 के शानदार स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए थे और कुल 14 छक्के लगाए थे. यही वजह है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस युवा खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाया. अब प्रशांत आगामी सीज़न में चेन्नई के लिए निचले क्रम में बड़े शॉट्स लगाकर अपनी पहचान बनाना चाहेंगे.
प्रशांत के अलावा और किसे मिले 14.20 करोड़?
प्रशांत वीर ने अब तक यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट में सिर्फ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम सात रन दर्ज हैं. वहीं, नौ टी20 मैचों में उन्होंने अब तक 112 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं, प्रशांत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. इस रिकॉर्ड में उनके साथ 14.20 करोड़ की कीमत पाने वाले कार्तिक शर्मा भी शामिल हैं, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने ही खरीदा है.
ये भी पढ़ें :-
IPL2026 Auction: कौन हैं कार्तिक शर्मा? जिन पर धोनी वाली CSK ने बरसाए 14.20 करोड़
IPL Auctions 2026 GT Players: गुजरात टाइटंस ने गेेंदबाजों के लिए खर्च किए पैसे
ADVERTISEMENT










