IPL Auction 2026 : आईपीएल ऑक्शन 2026 में युवा खिलाड़ी मंगेश यादव भी करोड़पति बन गए. विराट कोहली वाली आरसीबी ने इस लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज को शामिल करने के लिए तिजोरी खोलकर पैसा लगाया. मंगेश के लिए हैदराबाद और आरसीबी में जमकर बोली लगी, लेकिन अंत में आरसीबी ने 30 लाख के बेस प्राइस वाले मंगेश को 5.20 करोड़ में खरीदा. इससे सभी के मन में सवाल उठने लगा कि यह खिलाड़ी कौन है और आरसीबी ने इस पर इतना भरोसा क्यों दिखाया.
ADVERTISEMENT
मंगेश यादव ने दो दिन पहले किया डेब्यू
मंगेश ने 14 दिसंबर को भारत के घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की टीम से डेब्यू किया. सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के डेब्यू मैच में मंगेश ने एक ही विकेट लिया. लेकिन पंजाब के खिलाफ उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया और 12 गेंद में 28 रन बनाए. गेंदबाजी में उन्होंने तीन ओवर में 38 रन देकर दो विकेट झटके. इस तरह घरेलू क्रिकेट के दो टी20 मैचों में उनके नाम कुल तीन विकेट दर्ज हुए. मंगेश मध्य प्रदेश टीम में रजत पाटिदार की कप्तानी में खेलते हैं.
अंडर-23 और एमपी टी20 लीग में धमाल
मंगेश ने घरेलू टीम में जगह बनाने से पहले अंडर-23 और एमपी टी20 लीग में कहर बरपाया. अंडर-23 स्टेज पर उन्होंने आठ मैचों में 18 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 6 से कम रहा. इसके अलावा एमपी टी20 लीग के छह मैचों में उन्होंने 14 विकेट झटके. यही कारण रहा कि आरसीबी ने इस गेंदबाज पर 5.20 करोड़ रुपये खर्च किए. उनके कप्तान रजत पाटिदार भी मंगेश को अच्छे से जानते हैं, क्योंकि वह उनके ही राज्य की टीम का हिस्सा हैं.
मंगेश यादव का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ
मंगेश यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के मऊ में हुआ, लेकिन वह मध्य प्रदेश के लिए प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में डेब्यू के केवल दो दिन बाद ही उन्हें करोड़ों की रकम मिल गई. अब मंगेश आरसीबी के लिए आईपीएल 2026 सीजन में धमाल मचाने की तैयारी में हैं.
ये भी पढ़ें :-
संजू सैमसन–बटलर को आउट करने वाला कौन है ये धुरंधर, जो सिर्फ 90 लाख में बिका
यशस्वी जायसवाल गए अस्पताल, SMAT के दौरान पड़े बीमार, जानें क्या है मामला ?
ADVERTISEMENT










