Ashes : 94 पर चार विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया का कैरी के शतक से पलटवार, पहले दिन 326 रन से अंग्रेजों पर कसा शिकंजा

Ashes : 94 पर चार विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया का कैरी के शतक से पलटवार, पहले दिन 326 रन से अंग्रेजों पर कसा शिकंजा
शतक जड़ने के बाद एलेक्स कैरी

Story Highlights:

Ashes : ऑस्ट्रेलिया ने 94 रन पर चार विकेट गंवाए

Ashes : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 8 विकेट पर 326 रन

Ashes : एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का आगाज एडिलेड के मैदान पर हुआ. पहले दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के एक समय 94 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम यहां से वापसी कर लेगी, लेकिन स्मिथ की जगह खेलने वाले उस्मान ख्वाजा और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने अंग्रेजों की वापसी पर पानी फेर दिया. ख्वाजा ने 82 रन बनाकर जहां अपना टेस्ट करियर बचाया, वहीं कैरी ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक इंग्लैंड के खिलाफ जड़ते हुए टीम की जोरदार वापसी कराई. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने दिन के अंत तक आठ विकेट पर 326 रन का मजबूत स्कोर बनाकर इंग्लैंड पर फिर से शिकंजा कस लिया.

ख्वाजा ने बचाया अपना टेस्ट करियर

94 पर चार विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी करने आए. ख्वाजा का टेस्ट करियर अधर में लटका हुआ था और स्टीव स्मिथ के इंजर्ड होने के कारण उन्हें मौका मिला. ख्वाजा ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया और पांचवें विकेट के लिए एलेक्स कैरी के साथ 91 रन की अहम साझेदारी निभाई. हालांकि शतक के करीब पहुंचने के दौरान ख्वाजा 126 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 82 रन बनाकर विल जैक्स का शिकार बन गए.

कैमरन ग्रीन से भी महंगा बना ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, 2.1 करोड़ मे खेलेगा एक मैच

एलेक्स कैरी के शतक से ऑस्ट्रेलिया की वापसी

ख्वाजा के आउट होने के बाद भी एलेक्स कैरी ने रन बनाना जारी रखा. कैरी ने 143 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. यह टेस्ट क्रिकेट में कैरी का तीसरा शतक रहा, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका पहला टेस्ट शतक था. इस शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 300 रन का आंकड़ा पार किया और दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 326 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क 63 गेंदों में चार चौकों की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि नाथन लायन 18 गेंदों में बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम अधिक से अधिक रन बनाकर इंग्लैंड को पहली पारी में ही दबाव में लाने की कोशिश करेगी.

पृथ्वी शॉ का टूटा दिल, गम में डूबे...फिर 7 मिनट में पलटी किस्मत, जानें मामला