आईपीएल 2026 ऑक्शन में कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में लिया. दाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करता है और छक्के उड़ाने के लिए मशहूर है. कार्तिक राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं. वे सामान्य परिवार से आते हैं. पिता मनोज शर्मा ट्यूशन पढ़ाते हैं तो मां राधा आंगनबाड़ी कर्मचारी हैं. ऐसे में बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किए और मुश्किलें झेली. आईपीएल 2026 ऑक्शन के जरिए कार्तिक के परिवार के बहुत सारे संघर्ष सफल हो गए.
ADVERTISEMENT
Ashes: एलेक्स कैरी का बल्ला गेंद से लगा फिर भी नॉट आउट, जानिए कहां हुई गलती
भरतपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि कार्तिक गरीब परिवार से आते हैं. उनके पिता ट्यूशन पढ़ाने के साथ ही पानी और सॉफ्ट ड्रिंक सप्लाई का काम भी करते हैं. इसके अलावा भी छोटे-मोटे काम करते हैं. वहीं मां आंगनवाड़ी में है. कार्तिक भी घर पर मदद करने के लिए ट्यूशन पढ़ाया करता था. साल 2014 में कार्तिक खेलने लगा था. वह प्रैक्टिस में भी छक्के लगाने पर ही ध्यान देता. इसके जरिए वह अंडर 14, अंडर 16 लेवल पर खेला. साथ ही अंडर 19 लेवल पर राजस्थान की कप्तानी की.
कार्तिक के पिता पर है 30 लाख का कर्ज
12वीं तक पढ़े कार्तिक के पिता मनोज पर अभी 30 लाख रुपये का कर्ज है. उन्होंने बेटे को खेल में आगे बढ़ाने के लिए प्लॉट बेच दिया तो मां को गहने बेचने पड़े. मनोज शर्मा ने कहा कि जब कार्तिक छोटा था तो उसे क्रिकेट खेलने का काफी शौक था. इसी वजह से उसे खेल में आगे जाने दिया. उसके सपने को पूरा करने के लिए संपत्ति भी बेच दी. अब उम्मीद है कि घर की हालत सुधर जाए.
कार्तिक के दो छोटे भाई हैं. दोनों अभी पढ़ाई करते हैं. कार्तिक का सबसे छोटा भाई अनमोल क्रिकेट भी खेलता है और दोनों हाथ से बॉलिंग कर सकता है.
कार्तिक शर्मा ने ऑक्शन के बाद क्या कहा
कार्तिक ने ऑक्शन में मोटी रकम मिलने के बारे में कहा कि जब बोली शुरू हुई तो अनसॉल्ड रहने का डर लग रहा था. लेकिन जैसे ही बोली लगी और यह बढ़ती गई तो वह रोने लगए. खुशी और भावनाओं के चलते उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया.
ICC T20I Rankings: चक्रवर्ती ने हासिल की नई ऊंचाई, अफरीदी का रिकॉर्ड खतरे में
ADVERTISEMENT










