EXCLUSIVE | 20 करोड़ में मथीशा पथिराना को LSG ने क्यों नहीं खरीदा? मालिक संजीव गोयनका ने बताया प्लान

IPL Auction 2026 : आईपीएल ऑक्शन 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी रणनीति से सबका ध्यान खींचा. 22.9 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी एलएसजी ने मथीशा पथिराना पर 20 करोड़ तक बोली नहीं लगाई और रणनीति के तहत पीछे हट गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Matheesha Pathirana and LSG owner Sanjiv Goenka

मथीशा पथिराना और एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका

Story Highlights:

IPL Auction 2026 : आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में LSG ने खरीदे 6 खिलाड़ी

IPL Auction 2026 : मथीशा पथिराना पर 20 करोड़ तक नहीं गई LSG

IPL Auction 2026 : लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कुल छह खिलाड़ियों को खरीदा. इसमें सबसे अधिक 8.60 करोड़ रुपये की रकम जोश इंग्लिस को दी गई. वहीं एनरिक नॉर्खिया (तेज गेंदबाज) और वानिंदु हसरंगा (स्पिनर) के लिए एलएसजी ने नीलामी से पहले अलग से 20 करोड़ रुपये की रकम तय कर रखी थी. हालांकि ये दोनों खिलाड़ी केवल चार करोड़ रुपये में मिल गए, जिससे टीम के मालिक संजीव गोयनका ने खुशी जताई और कहा कि टीम को एक तेज गेंदबाज और एक मजबूत स्पिनर की जरूरत थी, जिसके लिए यह बजट रखा गया था. वहीं मथीशा पथिराना को 20 करोड़ की रकम में नहीं लेने का भी राज खोला।

पथिराना को LSG ने क्यों नहीं खरीदा?

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम नीलामी में 22.9 करोड़ रुपये की मोटी रकम लेकर उतरी थी. उसका लक्ष्य एक तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को टीम में शामिल करना था. इसी कड़ी में लखनऊ ने मथीशा पथिराना पर काफी देर तक बोली लगाई, लेकिन जब उनकी कीमत 20 करोड़ रुपये तक पहुंचने लगी तो एलएसजी ने पीछे हटने का फैसला किया. इसके बाद पथिराना को केकेआर ने 18 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया.

लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने पथिराना के हाथ से निकलने और उसके बाद एनरिक नॉर्खिया व वानिंदु हसरंगा के टीम में आने पर स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा,

हम पथिराना को लेना चाहते थे, लेकिन अगर हम उन पर 20 करोड़ रुपये खर्च कर देते तो हमारे पर्स में पर्याप्त रकम नहीं बचती. इसके बाद 2.9 करोड़ रुपये के साथ आगे की प्लानिंग संभव नहीं होती. इसलिए हमें पथिराना को छोड़ना पड़ा. बाद में एनरिक नॉर्खिया और वानिंदु हसरंगा हमें बेस प्राइस पर मिल गए, जो हमारे पक्ष में रहा. दोनों ही शानदार गेंदबाज हैं और मोहम्मद शमी भी टीम के साथ होंगे, तो आने वाले सीजन में हमारी गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है. हमने नीलामी में खास तौर पर एक तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के लिए ही 20 करोड़ रुपये अलग रखे थे.

LSG ने कितने खिलाड़ी खरीदे ?

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस नीलामी में कुल छह खिलाड़ियों को खरीदा. इनमें सबसे महंगे विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस रहे, जिन्हें 8.60 करोड़ रुपये में लिया गया. इसके अलावा 2.60 करोड़ रुपये में अनकैप्ड खिलाड़ी मुकुल चौधरी, 2.20 करोड़ रुपये में अक्षत रघुवंशी, 2 करोड़ रुपये में वानिंदु हसरंगा, 2 करोड़ रुपये में एनरिक नॉर्खिया और 1 करोड़ रुपये में लेफ्ट आर्म पेसर नमन तिवारी को टीम में शामिल किया गया.

लखनऊ सुपर जायंट्सफुल स्क्वॉड: अब्दुल समद, आयुष बदोनी, एडन मार्करम, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, हिम्मत सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, शहबाज अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान, मणिमारन सिद्धार्थ, दिगवेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश सिंह, मोहम्मद शमी, अर्जुन तेंदुलकर, वानिंदु हसरंगा, एनरिक नॉर्खिया, मुकुल चौधरी, नमन तिवारी, अक्षत रघुवंशी, जोश इंग्लिस.

ये भी पढ़ें :- 

CSK ने दो यंग अनकैप्ड प्लेयर्स पर क्यों लुटाए 28.4 करोड़ ? फ्लेमिंग ने खोला राज

94 पर चार विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया ने कैरी के शतक से इंग्लैंड को खदेड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share