जॉश इंग्लिस से नाराज पंजाब किंग्स के मालिक, ऐनवक्त पर IPL 2026 की अपडेट देने पर कोसा

पंजाब किंग्स के मालिक नेस वाडिया का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंग्लिस ने आईपीएल 2026 रिटेंशन की डेडलाइन से 45 मिनट पहले बताया कि वह केवल दो सप्ताह के लिए उपलब्ध होंगे. उनका यह बर्ताव पेशेवर नहीं था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Josh Inglis of Punjab Kings bats during the 2025 IPL Final match between Royal Challengers Bengaluru and Punjab Kings at Narendra Modi Stadium on June 03, 2025, in Ahmedabad, India.

Josh Inglis of Punjab Kings bats during the 2025 IPL Final match between Royal Challengers Bengaluru and Punjab Kings at Narendra Modi Stadium on June 03, 2025, in Ahmedabad, India.

Story Highlights:

जॉश इंग्लिस ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए 11 मैच खेले थे.

जॉश इंग्लिस को आईपीएल 2026 ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा.

जॉश इंग्लिस आईपीएल 2026 में दो सप्ताह के लिए ही उपलब्ध रहेंगे.

पंजाब किंग्स के मालिक नेस वाडिया ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जॉश इंग्लिस के बर्ताव पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2026 में खेलने को लेकर ऐनवक्त पर अपनी उपलब्धता की जानकारी दी. उनका यह बर्ताव पेशेवर नहीं था. जॉश इंग्लिस आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे. उन्हें इस बार भी रिटेंशन करने की तैयारी थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वह आईपीएल 2026 के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया.

क्या अब सर्दी में उत्तर भारत में नहीं खेला जाएगा क्रिकेट?

नेस वाडिया ने दी हिंदू से बात करते हुए इंग्लिस के रवैये पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, हम जॉश को जाने देना नहीं चाहते थे. बदकिस्मती और दुख की बात है कि जॉश ने हमें आखिरी समय पर बताया जो सही नहीं था क्योंकि वह कुछ समय से हमारे साथ था. मेरे हिसाब से सभी को पता था कि रिटेंशन की तारीख क्या है और उसने हमें डेडलाइन से 45 मिनट पहले बताया कि वह शादी कर रहा है और उसे आराम करने का समय चाहिए. उसने कहा कि वह केवल दो सप्ताह के लिए उपलब्ध हो पाएगा.

जॉश इंग्लिस ने पंजाब के लिए कैसा खेल दिखाया था

 

इंग्लिस ने आईपीएल 2025 में पंजाब के लिए 11 मुकाबले खेले थे और 30.88 की औसत व 162.57 की स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाए थे. उनके बल्ले से एक अर्धशतक आया था जिसमें उन्होंने 73 रन की पारी खेली थी. उन्हें आईपीएल 2026 ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.60 करोड़ रुपये में खरीदा.

वाडिया बोले- इंग्लिस को पहले बताना चाहिए था

 

वाडिया का कहना है कि इंग्लिस को नहीं खेलने के बारे में उन्हें पहले ही बता देना चाहिए था. उन्होंने कहा, हमने उससे कहा कि हमें पहले बताना चाहिए था. मुझे नहीं लगता कि उसका रवैया पेशेवर रहा. अगर किसी को पता है कि डेडलाइन कब है तो फिर यह पेशेवर नहीं है. आप किसी को 45 मिनट पहले फोन कर नहीं कह सकते कि मैं नहीं आ रहा जबकि आपको पता है कि आप रिटेन किए जाएंगे. लेकिन मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं. वह अच्छा खिलाड़ी है और मुझे भरोसा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा करेगा.

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में किसे खरीदा

 

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में केवल चार ही खिलाड़ी खरीदे. उसने सबसे ज्यादा 21 खिलाड़ी रिटेन किए थे. पिछली बार फाइनल खेलने वाली पंजाब की टीम ने इस बार बेन ड्वार्शिस, कूपर कॉनोली, प्रवीण दुबे और विशाल निषाद को खरीदा.

IPL नीलामी में जिसे किसी ने नहीं खरीदा, उसी ने फिफ्टी जड़कर MI को दिलाई जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share