ADVERTISEMENT
'यह सब अमीरों के चोचले हैं', गर्लफ्रेंड की बात पर अर्शदीप सिंह का मजेदार बयान हुआ वायरल
पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने रिलेशनशिप, गर्लफ्रेंड और क्रश को लेकर खुलासा किया है.कैंडिड विद किंग्स के साथ एक बातचीत में जब अर्शदीप सिंह से पूछा गया कि वह आखिरी बार डेट पर कब गए थे तो गेंदबाज ने कहा कि वह डेट पर नहीं जाते.

1/7
|
पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने रिलेशनशिप, गर्लफ्रेंड और क्रश को लेकर खुलासा किया है.कैंडिड विद किंग्स के साथ एक बातचीत में जब अर्शदीप सिंह से पूछा गया कि वह आखिरी बार डेट पर कब गए थे तो गेंदबाज ने कहा कि वह डेट पर नहीं जाते.

2/7
|
अर्शदीप सिंह ने कहा- मैं कहीं नहीं जाता हूं . उन्होंने बताया कि उनके कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं है. क्रश की बात पर अर्शदीप सिंह ने मजेदार बयान दिया, जो काफी वायरल हो गया.
ADVERTISEMENT

3/7
|
जब अर्शदीप सिंह से उनके क्रश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी कोई क्रश नहीं है. अर्शदीप का कहन है कि यह सब तो अमीरों की बात है.

4/7
|
उन्होंने कहा- ये सब अमीरों के चोचले हैं कि हां क्रश है.अपने को तो कोई क्रश नहीं है. मैंने पहले ही बोला था कि कोल्ड हार्टटेड वाला. मुझे यह गाना ही काफी पसंद है.

5/7
|
26 साल के अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए कमाल कर रहे हैं. सात मैचों में अर्शदीप ने 10 विकेट लिए है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने 43 रन पर तीन विकेट लिए.

6/7
|
अर्शदीप सिंह पर्पल कैप की रेस में 12वें नंबर पर हैं. वह नंबर एक पर मौजूद नूर अहमद से महज दो विकेट ही पीछे हैं. इसके बाद पोजीशन में काफी लंबा फासला है.

7/7
|
अर्शदीप सिंह पर्पल कैप की रेस में 12वें नंबर पर हैं. वह नंबर एक पर मौजूद नूर अहमद से महज दो विकेट ही पीछे हैं. इसके बाद पोजीशन में काफी लंबा फासला है.
ADVERTISEMENT
