ADVERTISEMENT
IPL 2025 सीजन के ये पांच अनकैप्ड खिलाड़ी, जो धमाकेदार खेल से टीम इंडिया में बना सकते हैं जगह
भारत के पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं, जो आगे चलकर टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं.

1/7
|
केकेआर की टीम से खेलने वाले तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. वैभव अभी तक चार मैचों में छह विकेट ले चुके हैं और पिछले सीजन उन्होंने 10 मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे. इस कड़ी में अरोड़ा का नाम भी आगे चल रहा है.

2/7
|
टीम इंडिया की बात करें तो आईपीएल के बाद जहां टेस्ट टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया का फोकस साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर होगा. जिसके लिए तमाम खिलाड़ियों को सेलेक्टर मौका दे सकते हैं.
ADVERTISEMENT

3/7
|
दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलने वाली विपराज निगम ने भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में सभी का दिल जीता है. विपराज ने आईपीएल डेब्यू मैच में लखनऊ के सामने 39 रन की पारी से मैच जिताया. जबकि एक विकेट भी लिया. इसके बाद उन्होंने तीसरे मैच में भी दो विकेट झटके. लेग ब्रेक गेंदबाज और तूफानी बल्लेबाजी के चलते विपराज भी भविष्य में टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं.

4/7
|
मुंबई इंडियंस की टीम से आईपीएल के डेब्यू मैच में चार विकेट लेकर लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने कमाल कर दिया. अश्विनी अभी तक दो मैचों में पांच विकेट ले चुके हैं और वो भी इस सीजन धमाल मचाकर टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं.

5/7
|
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से खेलने वाले मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. राठी ने पांच मैचों में साथ विकेट हासिल किये और उनका इकॉनमी भी आठ से कम का है.

6/7
|
आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें एक दो नहीं बल्कि भारत के तमाम युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल से अभी तक सभी का दिल जीत लिया है. इस कड़ी में भारत के पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं, जो आगे चलकर टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं.

7/7
|
टीम इंडिया में जगह बनाने की कड़ी में पंजाब किंग्स से खेलने वाले तूफानी ओपनर प्रियांश आर्य का नाम भी चर्चा में आ गया है. प्रियांश ने चेन्नई के सामने 39 गेंदों में शतक जड़ा और 42 गेंद में स्सात चौके व नौ छक्के से 103 रन की पारी खेली. जिससे ये खिलाड़ी भी आगे चलकर टीम इंडिया में नजर आ सकता है.
ADVERTISEMENT
