ADVERTISEMENT
IPL में खिलाड़ियों ही नहीं इन कोचेज को भी मिली है सजा, एक से बढ़कर एक नाम शामिल
आईपीएल 2025 के दौरान कई खिलाड़ियों को कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के चलते सजा सुनाई गई है. साथ ही कोचिंग स्टाफ भी इससे अछूता नहीं रहा है.

SportsTak
अपडेट:

1/6
|
आईपीएल के हर सीजन में देखा जाता है कि स्लो ओवर रेट, अंपायर से भिड़ने या खिलाड़ियों के आपस में झगड़े पर कार्रवाई होती है और सजा सुनाई जाती है. इसके चलते खिलाड़ियों को मैच फीस गंवानी पड़ती है. लेकिन खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कोचेज को भी आईपीएल में सजा दी गई है.

2/6
|
आईपीएल 2025 के दौरान गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा को सजा सुनाई गई थी. लेकिन यह इस लीग की पहली घटना नहीं है जब कोचिंग स्टाफ के किसी सदस्य को सजा मिली और उसे मैच फीस का नुकसान उठाना पड़ा है.
ADVERTISEMENT

3/6
|
आशीष नेहरा को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के बाद सजा सुनाई गई. उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया और मैच फीस का 25 प्रतिशत हिस्सा गंवाना पड़ा. आशीष नेहरा पर यह कार्रवाई बारिश के बाद मैदान से जल्दी से जल्दी कवर्स हटाने के लिए ग्राउंडस्टाफ और अंपायर्स से बहस के चलते हुई. इस मैच में गुजरात ने आखिरी ओवर में मुंबई को हराया था.

4/6
|
आईपीएल 2025 के दौरान ही आशीष नेहरा से पहले दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल को भी सजी मिली. दिल्ली के राजस्थान रॉयल्स से मुकाबले के बाद उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट और 25 फीसदी मैच फीस गंवानी पड़ी. आईपीएल की ओर से नहीं बताया गया कि उन्होंने क्या गलती की थी. माना जाता है कि जब दिल्ली के एक रिजर्व प्लेयर को अंपायर ने मैदान में जाने से रोका तो वे बहस करने लगे थे. वह मैच दिल्ली ने सुपर ओवर में जीता था.

5/6
|
मुंबई के बैटिंग कोच काइरन पोलार्ड को आईपीएल 2024 के दौरान सजा मिली थी. मुंबई और पंजाब किंग्स के मुकाबले के बाद उनकी 20 प्रतिशत मैच फीस काटी गई. पोलार्ड और टिम डेविड डग आउट से सूर्यकुमार यादव को वाइड बॉल के लिए रिव्यू लेने का इशारा करते नज़र आए थे. सूर्या ने ऐसा किया था और मुंबई को वाइड बॉल मिल गई थी. यह मैच मुंबई ने नौ रन से जीता था.

6/6
|
प्रवीण आमरे पहले कोच हैं जिन्हें आईपीएल के दौरान सजा दी गई. 2022 के सीजन में दिल्ली और राजस्थान के मुकाबले के बाद उन्हें एक मैच के लिए बैन किया गया था. दिल्ली के असिस्टेंट कोच रहे आमरे को मैदानी अंपायर नितिन मेनन और निखिल पटवर्धन से मैदान में आकर बहस करते देखा गया था.
ADVERTISEMENT
