ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ वो कर दिखाया जो अब तक कोई भारतीय नहीं कर पाया
विराट कोहली ने टी20 में 13,000 रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं.

1/7
|
विराट कोहली ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया है. विराट पहले ऐसे भारतीय बैटर बन गए हैं जिन्होंने टी20 में 13,000 रन पूरे कर लिए हैं.

2/7
|
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली को इस रिकॉर्ड पर अपना नाम करने के लिए 17 रन की जरूरत थी. ऐसे में कोहली ने कमाल कर दिया.
ADVERTISEMENT

3/7
|
विराट कोहली ने 386वें पारी में 13,000 रन पूरे किए. उन्होंने 403वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बैटर हैं.

4/7
|
विराट कोहली से पहले क्रिस गेल ने टी20 में सबसे तेजी से 13,000 रन पूरे किए हैं. क्रिस गेल ने 381वें टी20 पारी में ये कमाल किया था.

5/7
|
अब तक दुनिया के कुल 5 बैटर्स ऐसे हैं जिन्होंने टी20 में 13,000 रन पूरे किए हैं. इसमें गेल और कोहली के अलावा एलेक्स हेल्स, पाकिस्तान के शोएब मलिक और वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड हैं.

6/7
|
गेल के नाम टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 17 साल के करियर में गेल ने 463 मैचों में कुल 14562 रन बनाए हैं.

7/7
|
विराट कोहली की बात करें तो कोहली ने 3 अप्रैल 2007 को टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने दिल्ली के लिए हिमाचल के खिलाफ ये डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक विराट 403 मैच खेल चुके हैं जिसमें 9 शतक और 98 फिफ्टी हैं. आईपीएल के 256 मैचों में उन्होंने 8119 रन बनाए हैं.
ADVERTISEMENT
