पूरन-मार्करम ने ऋषभ पंत को दिया हैट्रिक का गिफ्ट, गुजरात के बल्लेबाजों को बंदी बनाकर लखनऊ ने 6 विकेट से मारा मैदान

आईपीएल 2025 सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने गुजरात के लगातार चार मैचों के विजयी अभियान को रोका और जीत की हैट्रिक लगा दी.

Profile

SportsTak

Lucknow Super Giants' players celebrate after winning the Indian Premier League (IPL)

गुजरात के सामने मैच के दौरान लखनऊ के खिलाड़ी

Highlights:

लखनऊ ने गुजरात को दी मात

एडन मार्करम और निकोलस पूरन ने जड़ी फिफ्टी

आईपीएल 2025 सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने जीत की हैट्रिक लगा दी. गुजरात ने शुभमन गिल (60) और साई सुदर्शन (56) के दमपर 180 रन बनाए. लेकिन लखनऊ के लिए एडन मार्करम (58) और निकोलस पूरन (61) ने बल्ले से बवाल काटकर इस चेज को आसान बना दिया. जिससे लखनऊ ने छह विकेट से गुजरात को अपने घर में हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. वहीं अंकतालिका में टॉप पर चलने वाली गुजरात को छठे मैच में लगातार चार जीत के बाद दूसरी हार मिली. जबकि लखनऊ ने छठे मैच में चौथी जीत का स्वाद चखा. 


120 रन की ओपनिंग साझेदारी को नहीं भुना सकी गुजरात 


लखनऊ के घरेलू मैदान में गुजरात के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने शानदार आगाज किया. इन दोनों के बीच 12.1 ओवर में 120 रन की धमाकेदार ओपनिंग में साझेदारी हुई. तभी कप्तान गिल 38 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 60 रन बनाकर चलते बने. गिल के आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई और 25 रन के भीतर चार बल्लेबाज चलते बने. जिसमें साई सुदर्शन ने 37 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 56 रन बनाए. जबकि जोस बटलर (16), वाशिंगटन सुंदर (2) कुछ ख़ास नहीं कर सके. गुजरात के लिए अंत में शेरफन रदरफोर्ड ने 19 गेंद में तीन चौके से 22 रन की पारी खेली. जिससे गुजरात ने छह विकेट पर 20 ओवर में 180 रन बनाए और मजबूत शुरुआत के बावजूद 200 के टोटल से दूर रह गई. लखनऊ के लिए गेंदबाजी में दो-दो विकेट शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने झटके. 

 

ओपनिंग में भी नहीं चला पंत का बल्ला 


181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मिचेल मार्श की जगह लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत खुद ओपनिंग करने आए. हालांकि पंत फॉर्म तलाशते नजर आए और 18 गेंद में चार चौके से 21 रन ही बना सके. लेकिन एनी ओपनर एडन मार्करम ने बल्ले से धमाल मचाया और 31 गेंद में नौ चौके व एक छक्के से 58 रन की पारी खेली. वही नंबर तीन पर खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन पूरे रंग में नजर आए. 

निकोलस पूरन ने सात छक्के उड़ाकर दिलाई जीत 

निकोलस पूरन ने अकेल मोर्चा संभालते हुए 23 गेंद में एक चौके और छह छक्के से फिफ्टी पूरी कर दी थी. लेकिन जीत के करीब वह 34 ग्गेंद में एक चौके और सात छक्के से 61 रन बनाकर चलते बने. पूरन जब आउट हुए तो लखनऊ को 28 गेंद में सिर्फ 26 रन चाहिए थे. इसके बाद बचा हुआ काम आयुष बडोनी ने पूरा कर दिया. बडोनी 20 गेंद में दो चौके और एक चक्के से 28 रन बनाकर नाबाद रहे. जिससे लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 186 रन बनाकर छह विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. 

ये भी पढ़ें :- 

13 साल के लड़के को आर्चर ने बाउंसर से डराया, वैभव ने बाद में उनकी गेंदों का बनाया मजाक, धमाकेदार शॉट्स का Video वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share