पंजाब के सामने 54 रन लुटाने वाले सिराज को अंबाती रायुडू ने दी बड़ी नसीहत, कहा - अपनी ताकत पर उसको...

PBKS vs GT: आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स के सामने गुजरात के लिए पहला मैच खेलने वाले सिराज कुछ ख़ास नहीं कर सके और उन्होंने 54 रन लुटाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Mohammed Siraj, Shashank Singh, Shreyas Iyer

Gujarat Titans' Mohammed Siraj (L) reacts during the Indian Premier League (IPL) match against Punjab Kings at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad on March 25, 2025.

Highlights:

आईपीएल के पहले मैच में सिराज को पड़ी जमकर मार

सिराज ने चार ओवर में लुटाए 54 रन

आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स ने ताबड़तोड़ अंदाज से बैटिंग का नजारा पेश किया और फिर शानदार जीत क स्वाद चखा. पंजाब ने पहले खेलते हुए गुजरात के सामने अपने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा 243 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में गुजरात को अंत में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा और उनकी टीम के लिए आईपीएल का पहला मैच खेलने वाले सिराज गेंदबाजी में कुछ ख़ास नहीं कर सके. 

सिराज को लेकर रायुडू ने क्या कहा ?


सिराज की बात करें तो पिछले सीजन तक वह आरसीबी का हिस्सा थे. इसके बाद सिराज को 12.25 की मोटी रकम देकर गुजरात ने अपने खेमे में शामिल किया. लेकिन सिराज पहले मैच में कुछ ख़ास फॉर्म में नजर नहीं आए. सिराज ने चार ओवर के स्पेल में 54 रन लुटाए और 13.50 की इकॉनमी से रन लुटाए. अब सिराज को लेकर सीएसके के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 

पहली बात तो सिराज एक इनस्विंग गेंदबाज हैं. लेकिन इस मैच में उन्होंने सभी गेंदे बाहर की तरफ फेंककर आउटस्विंग कराई. इस चीज को उन्होंने हाल ही में शुरू किया है. इसलिए मुझे लगता है कि उनको इनस्विंग फेंकने की अपनी नैचुरल क्षमता पर वापस चले जाना चाहिए. जबकि बीच में एक या दो गेंद वो आउटस्विंग करने की कोशिश कर सकते हैं. इससे फायदा मिलेगा. 


94 मैच खेल चुके हैं सिराज 


वहीं सिराज की बात करें तो 31 साल का ये गेंदबाज साल 2017 से आईपीएल खेल रहा है. सिराज ने हैदराबाद के लिए डेब्यू सीजन खेला और इसके बाद सात सीजन तक वह आरसीबी का हिस्सा रहे. जबकि अब गुजरात की टीम से वो पहली बार खेलते नजर आए. सिराज के नाम 94 आईपीएल मैचों में 93 विकेट दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share