टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने आईपीएल लेजेंड राशिद खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. कुंबले ने कहा कि राशिद खान अब पहले जैसे नहीं रहे. अब वो कम असरदार हो चुके हैं. कुंबले ने यहां उन खिलाड़ियों का भी नाम बताया जो आईपीएल 2026 सीजन में कमाल करेंगे. कुंबले ने साई किशोर, वाशिंगटन सुंदर और राहुल तेवतिया का नाम लिया.
ADVERTISEMENT
म्हात्रे से पहले इन खिलाड़ियों की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला है भारत
कैसे हैं गुजरात के गेंदबाज?
गुजरात की टीम साल 2025 आईपीएल में एलिमिनेटर में पहुंची थी. इस दौरान राशिद खान ज्यादा असरदार साबित नहीं हुए थे. लेग स्पिनर ने सिर्फ 9 विकेट लिए थे. इस दौरान उनकी औसत 57.11 की थी. वहीं इकॉनमी 9.35 की थी. ये तीनों ही आंकड़े एक एडिशन में राशिद के सबसे खराब आंकड़े थे. साल 2024 में इस गेंदबाज ने 12 मैचों में 10 विकेट लिए थे.
कुंबले ने जियोस्टार पर कहा कि, मुझे लगता है कि राशिद खान अब उतने शानदार नहीं है. उनके जैसे अब लीग में कई गेंदबाज हैं. उनका वर्कलोड अब काफी मैनेज करना होगा. इससे ये होगा कि साई किशोर, वाशिंगटन सुंदर और राहुल तेवतिया खुलकर खेल सकेंगे.
साल 2023 के बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं राशिद
बता दें कि राशिद खान की साल 2023 में सर्जरी हुई थी. इसके बाद से वो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. वहीं वो ज्यादा असरदार भी साबित नहीं हो पा रहे हैं. इसी शो पर इरफान पठान ने भी कहा कि, गुजरात ने जेसन होल्डर को 7 करोड़ में साइन किया है. ऐसे में होल्डर और सुंदर बैटिंग ऑर्डर में अहम योगदान दे सकते हैं.
पठान ने आगे कहा कि, जेसन होल्डर पर जो उन्होंने दांव खेला है वो कमाल है. नई गेंद के साथ वो शानदार गेंदबाज हैं. उनकी बैटिंग में काफी सुधार हुआ है, खासकर जो वो छक्का मारते हैं. गुजरात ने उनपर काफी भरोसा जताया है. टीम की ताकत उनका टॉप ऑर्डर है जो शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर हैं. वहीं वाशिंगटन सुंदर भी अहम है. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स जो नंबर 4 या 5 पर खेलते हैं. उनका भी रोल अहम होगा.
बेन डकेट को ऑस्ट्रेलियाई फैन ने ऑफर की बीयर, क्रिकेटर का रिएक्शन वायरल
ADVERTISEMENT










