चेन्नई सुपर किंग्स से अलग हो सकते हैं अश्विन, एक नहीं बल्कि CSK में दो रोल निभा रहा था ये स्पिनर, जानें क्या है मामला ?

Ashwin and CSK : आईपीएल 2026 सीजन से पहले अश्विन ने बड़ा कदम उठाया और वो चेन्नई सुपर किंग्स से अब अलग होना चाहते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आईपीएल के दौरान अश्विन

Story Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स से अलग हो जाएंगे अश्विन

अश्विन को एक और पद से देना होगा इस्तीफा

आईपीएल 2026 सीजन को लेकर अभी से खिलाड़ियों के अदला-बदली की रिपोर्ट सामने आने लगी है. संजू सैमसन को लेकर रिपोर्ट सामने आई कि वो राजस्थान रॉयल्स से अलग होकर चेन्नई सुपर किंग्स में जा सकते हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर आर. अश्विन अब चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होकर किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. हालांकि इसके लिए उनको चेन्नई फ्रेंचाइज के एक और पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है.

सीएसके में दो काम कर रहे हैं अश्विन

क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार आर.अश्विन चेन्नई के लिए आईपीएल 2025 सीजन खेलने के बाद फिर से अलग हो सकते हैं. लेकिन अभी तक इसको लेकर चेन्नई फ्रेंचाइज की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. चेन्नई के लिए बतौर खिलाड़ी पिछले सीजन खेलने वाले अश्विन अगर सीएसके से अलग होते हैं तो फिर उनको सीएसके अकादमी के डायरेक्टर ऑफ़ ऑपरेशन के पद से भी इस्तीफा देना होगा. क्योंकि अगर वो इस पद को छोड़े बिना किसी और फ्रेंचाइज के साथ जुड़ते हैं तो उन पर कंफ्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट लग सकता है. जिसके चलते अश्विन अगर चेन्नई से अलग होते हैं तो उनको इस पद से भी इस्तीफा देना होगा.

Duleep Trophy 2025 Squads: अब तक 5 टीमों का ऐलान, यहां जानें कप्तान से लेकर खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

9.75 करोड़ में बिके थे अश्विन

अश्विन की बात करें तो साल 2025 आईपीएल सीजन के लिए उनको चेन्नई ने 9.75 करोड़ की मोटी रकम से शामिल किया था. इसके साथ ही उनकी चेन्नई में 9 साल आबाद वापसी हुई थी. साल 2016 से लेकर साल 2024 आईपीएल सीजन तक अश्विन दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम से टी20 लीग खेले. अब वो किसी और फ्रेंचाइज से खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं. अश्विन के नाम 221 आईपीएल मैचों में 187 विकेट दर्ज हैं.

पाकिस्तानी बल्लेबाज़ हैदर अली रेप के आरोप में इंग्‍लैंड में गिरफ्तार, नाक कटने के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत किया सस्‍पेंड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share