अक्षर पटेल ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 19वें ओवर में मोहित शर्मा से क्‍यों कराई गेंदबाजी? इस वजह से कप्‍तान को लेना पड़ा चौंकाने वाला फैसला

IPL 2025: दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को सुपर ओवर में हराकर आईपीएल 2025 में अपनी 5वीं जीत दर्ज कर ली है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ बॉलिंग करते मोहित शर्मा

Highlights:

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सुपर ओवर में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मुकाबला जीता.

अक्षर पटेल ने बीच मैच में बदली योजना.

19वां ओवर मोहित शर्मा को दिया.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को सुपर ओवर में हराकर आईपीएल 2025 में अपनी 5वीं जीत दर्ज कर ली है. दिल्‍ली ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 188 रन बनाए थे. जवाब में राजस्‍थान की टीम की 20 ओवर में चार विकेट पर 188 रन ही बना पाई. सुपर ओवर में राजस्‍थान ने 12 रन का टार्गेट दिया, जिसे दिल्‍ली ने चार गेंद में ही हासिल कर लिया. 


हालांकि इस मुकाबले में एक समय राजस्‍थान  की जीत नजर आ रही थी. आखिरी दो ओवर में राजस्‍थान को 23 की जरूरत थी. ऐसे में 19वां ओवर दिल्‍ली के लिए काफी अहम था. ऐसे में अक्षर पटेल ने 19वें ओवर में मोहित शर्मा को गेंद थमा दी. उनके इस दांव ने हर किसी को हैरान कर दिया. मोहित ने अपने 19वें ओवर में 14 रन दिए. इसके बाद आखिरी ओवर में स्‍टार्क ने आखिरी ओवर में 8 रन देकर मैच टाई करा दिया. अक्षर ने रोमांचक जीत के बाद मोहित को 19वें ओवर में गेंदबाजी देने के फैसले का भी बचाव किया. उन्‍होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

जब हम गेंदबाजी करने आये तो मैंने देखा कि हमारे गेंदबाज उतने प्रभावी नहीं लग रहे. धीमी गेंदबाजी भी काफी प्रभावी नहीं हो रही थी. फिर मैंने योजना में बदलाव किया और मोहित को 19वां ओवर देने का फैसला किया, क्योंकि वह पिछले दो साल से गुजरात के साथ थे और मुझे पता है कि वह क्या कर सकते हैं. मुकेश (कुमार) की गेंदबाजी काफी अच्छी नहीं रही थी और ऐसे में स्टार्क के दो ओवर बचते (आखिरी तीन में से). 

अक्षर ने की स्‍टार्क की जमकर तारीफ


अक्षर ने डेथ ओवरों में लगातार यॉर्कर फेंकने की प्‍लानिंग को बेहद प्रभावी तरीके से लागू करने और बाउंसर का इस्तेमाल करने पर स्‍टार्क की जमकर तारीफ की. उनका कहना था कि स्‍टार्क के आखिरी दो ओवर में उन्‍हें भरोसा था कि अगर दाएं बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों का कॉम्बिनेशन है तो स्‍टार्क अपनी गति से उन्‍हें चकमा दे सकते हैं.

अक्षर का कहना है कि स्‍टार्क अच्‍छे यॉर्कर डाल रहे थे, मगर उनके पास तेज और धीमा बाउंसर भी है. यही बात चल रही थी कि उन्‍हें यॉर्कर ही करना चाहिए. दिल्‍ली के कप्‍तान ने बताया कि स्‍टार्क ने उनसे कहा था कि वह फील्डिंग के साथ खेलेंगे और वह उसी के हिसाब से गेंदबाजी करेंगे. यॉर्कर और वाइड यॉर्कर डालने की ही कोशिश करेंगे. अक्षर ने कहा कि स्‍टार्क ने इस योजना को बखूबी अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: 

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कोच को BCCI ने दी कड़ी सजा, राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच में अंपायर से हुई थी बहस, Video

कुलदीप यादव की फिटनेस पर अक्षर पटेल ने दी बड़ी अपडेट, राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ कंधे में चोट लगने के जाना पड़ा था मैदान से बाहर

मिचेल स्‍टार्क ने कैसे कराया मैच टाई, फिर दिल्‍ली कैपिटल्‍स को सुपर ओवर में दिलाई जीत, जानें उन 11 गेंदों की पूरी कहानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share