दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए शुक्रवार को नए कप्तान का ऐलान कर दिया. फ्रेंचाइज ने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम की कमान सौंपी है. कप्तानी मिलने के बाद अक्षर पटेल ने पहली बार रिएक्ट करते हुए कहा कि उनके लिए ये बहुत सम्मान की बात है. उन्होंने कहा
ADVERTISEMENT
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं फ्रेंचाइज मालिक और सहयोगी स्टाफ का मुझ पर भरोसा जताने के लिए बहुत आभारी हूं.
उन्होंने कहा कि वह दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अक्षर पटेल ने कहा-
कैपिटल्स में रहते हुए मैं एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में विकसित हुआ हूं और मैं इस टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार और कॉन्फिडेंट हूं.
उन्होंने मेगा ऑक्शन में मजबूत टीम चुनने के लिए कोच की भी काफी तारीफ की. उन्होंने कहा-
हमारे कोच और स्काउट्स ने मेगा नीलामी में एक बैलेंस और मजबूत टीम बनाकर शानदार काम किया है. टीम में जबरदस्त क्षमता है.हमारे समूह में बहुत सारे लीडर हैं,जो मेरे लिए भी बहुत मददगार हैं और मैं टीम में शामिल होने का इंतजार नहीं कर सकता,क्योंकि हम अपने फैंस से प्यार और सपोर्ट से कैपिटल्स के लिए एक बहुत ही सफल सीजन की उम्मीद कर रहे हैं.
अक्षर पटेल का आईपीएल में प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल ने साल 2014 में आईपीएल में डेब्यू किया था और तब से अभी तक वह 150 आईपीएल मैच खेल चुके हैं.उनके नाम तीन फिफ्टी समेत 1653 रन और 123 विकेट दर्ज हैं, जिसमें 2016 में पंजाब फ्रैंचाइज के लिए 5 गेंदों में 4 विकेट लेने वाली शानदार हैट्रिक भी शामिल है. वह कैपिटल्स के सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर काम करेंगे,जिसमें क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव, मेंटर केविन पीटरसन, हेड कोच हेमंग बदानी, सहायक कोच मैथ्यू मॉट और बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: