DC vs RCB IPL 2025 Match:आईपीएल 2025 सीजन में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में हराकर अपने घर में मिलने वाली हार का बदला ले लिया. 163 रन के चेज में आरसीबी को अंत में 24 गेंद में 38 रन की दरकार थी. इस दौरान ही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल गलती कर बैठे और उन्होंने पारी का 19वां ओवर अपने बेस्ट गेंदबाज मिचेल स्टार्क को देने के बजाए मुकेश कुमार को दिया. यही चाल उल्टी पड़ गई, जिसका फायदा टिम डेविड ने उठाया और एक छक्का व तीन चौके से उन्होंने इसी ओवर में मैच को समाप्त कर दिया.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें :- IPL 2025 सीजन में क्या चैंपियन बनेगी मुंबई इंडियंस? पांचवीं बार बना ये बड़ा संयोग
अक्षर पटेल के फैसले पर बरसे अनिल कुंबले
आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के सामने दो ओवर यानि 12 गेंद में 17 रन की दरकार थी. तभी दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने मुकेश कुमार को गेंद सौंपी जबकि मिचेल स्टार्क का एक ओवर बाकी था. लेकिन स्टार्क का ओवर आ ही नहीं पाया और टिम डेविड ने मुकेश की तीन गेंद में ही मैच को समाप्त कर दिया. अक्षर पटेल के इस फैसले पर अनिल कुंबले ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
मैं नहीं जातना कि वो या फिर दिल्ली का मैनेजमेंट क्या सोच रहा था. जब 18 से 19 रन बाकी थे और दो ओवर बचे हुए थे. तो आपको 19वां ओवर अपने सबसे बेस्ट गेंदबाज को देना चाहिए था. जिससे वह मैच को अंत तक ले जा सके. मैं हैरान हो गया कि उन्होंने स्टार्क की जगह मुकेश को गेंद सौंपी. रिजल्ट भले ही कुछ भी होता लेकिन उनका इंटेंट गलत था.
दिल्ली को मिली तीसरी हार
मैच की बात करें तो आरसीबी के एक समय 26 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी निभाई. तभी कोहली 47 गेंद में चार चौके से 51 रन बनाकर चलते बने लेकिन क्रुणाल पांड्या टीम को सातवीं जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे. अब आरसीबी को प्लेऑफ में जाने के लिए बाकी चार सिर्फ एक जीत और दर्ज करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT