पंजाब किंग्स को सबसे बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर की टूटी अंगुली, IPL 2025 से हो सकता है बाहर

Maxwell Finger Fracture: पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 में बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की अंगुली टूट गई है और कहा जा रहा है कि वो टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

साथी खिलाड़ियों संग जश्न मनाते ग्लेन मैक्सवेल

Story Highlights:

पंजाब किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है

पंजाब के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की अंगुली टूट गई है

Glenn Maxwell Injury News: पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के मैदान पर मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. पंजाब की टीम यहां टॉस जीतकर पहले बॉलिंग कर रही है. टॉस के समय अय्यर ने अपने ही स्टार खिलाड़ी को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसे सुन पंजाब किंग्स के फैंस चौंक जाएंगे. अय्यर ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल चोटिल और वो आज का मैच नहीं खेल रहे हैं. मैक्सवेल की अंगुली में फ्रैक्चर हुआ है.

क्या राहुल द्रविड़ ने वैभव सूर्यवंशी जैसा क्रिकेटर नहीं देखा? राजस्थान के हेड कोच ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- जब मैं NCA में था...

अय्यर ने दी अपडेट

अय्यर ने कहा कि, उनकी अंगुली में फ्रैक्चर है और उनके पूरे सीजन से बाहर होने की संभावना है. "हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. हम अपने प्रोसेस पर ध्यान देना होगा. हमारी तैयारियां पूरी तरह से चल रही हैं. खिलाड़ी पूरे जोश में हैं और एक बेहतरीन मैच की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि मैक्सवेल की चोट से हमें झटका लगा है. अभी तक हमने उनके रिप्लेसमेंट के बारे में फैसला नहीं लिया है.

बता दें कि, स्टार ऑलराउंडर का अब तक का आईपीएल सीजन बहुत खराब रहा है. वह 7 मैचों में केवल 48 रन ही बना पाए हैं. उन्होंने केवल एक छक्का और 5 चौके लगाए हैं. उन्होंने 13 ओवर में 4 विकेट चटकाए. चेन्नई की पिच स्पिनरों की मददगार मानी जाती है और मैक्सवेल की मौजूदगी मेहमान टीम के लिए मददगार साबित हो सकती थी. 9 मैचों में से 5 जीत के साथ, PBKS अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. CSK पर जीत से वे दूसरे स्थान पर दिन का अंत करेंगे. CSK अपने 9 मैचों में से केवल 2 ही जीत पाई है और वे बाहर होने के कगार पर हैं. PBKS के हाथों हार उन्हें आईपीएल 2025 से बाहर कर देगी.

रोहित शर्मा के 5 रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ने में खिलाड़ियों के छूट जाएंगे पसीने

दोनों टीमों की प्लेइंग 11


चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को यानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

क्या एमएस धोनी पंजाब के खिलाफ खेल रहे हैं IPL का आखिरी मैच? टॉस के दौरान बोले- 2026 तो बहुत दूर है, मैं तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share