ADVERTISEMENT
Bangladesh ban on IPL telecast : बांग्लादेश सरकार ने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफ़िज़ुर रहमान को रिलीज किए जाने के फैसले के बाद खड़े हुए विवाद के बाद बड़ा कदम उठाया है. बांग्लादेश सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टेलीकास्ट और प्रमोशन पर अनिश्चितकाल के लिए बैन लगा दिया है. सोमवार पांच जनवरी को आधिकारिक बयान में अधिकारियों ने पुष्टि की है कि IPL से जुड़े सभी ब्रॉडकास्ट, प्रमोशन और इवेंट कवरेज को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और अगले आदेश तक ऐसा ही रहेगा.
ILT20 में पाकिस्तानी खिलाड़ी को काइरन पोलार्ड से पंगा लेना पड़ा महंगा
बयान में कहा गया है कि यह फैसला जनहित में लिया गया है और संबंधित अथॉरिटी ने इसे मंज़ूरी भी दे दी है. बांग्लादेश सरकार का यह आदेश IPL 2026 से पहले मुस्तफिजुर रहमान को KKR टीम से रिलीज करने के फैसले के बाद आया है. बांग्लादेश अधिकारियों के अनुसार यह कदम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से एक निर्देश के तौर पर बताया गया था और इसे बिना किसी लॉजिकल कारण वाला बताया गया है.
फैसले का कोई लॉजिकल कारण नहीं
सरकारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले का कोई लॉजिकल कारण नहीं है और इस तरह के फैसले से बांग्लादेश के लोग परेशान, हैरान और गुस्से में हैं. जो इस मामले पर बनी मजबूत जनभावना को दिखाता है. सरकार ने कहा कि उसे पूरे बांग्लादेश में IPL से जुड़े टेलीकास्ट और प्रमोशनल एक्टिविटीज को सस्पेंड करके कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा. बयान में आगे कहा गया कि अगले आदेश तक IPL के सभी मैच और इवेंट्स के प्रमोशन, ब्रॉडकास्ट को रोकने का अनुरोध किया गया है.
भारत में वर्ल्ड कप मैच खेलने से भी मना
इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं और सरकारी सलाह का हवाला देते हुए T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत नहीं भेजने का फैसला किया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष फारूक अहमद ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि वह भी भारत से बाहर अपने वर्ल्ड कप मैच खेलना चाहते हैं.
गिल की BCCI से बड़ी डिमांड, WTC फाइनल की उम्मीदों को बचाए रखने के लिए प्लान
ADVERTISEMENT










