IPL 2025 के बीच बीसीसीआई ने कोच पद के लिए निकाली नौकरी, जानिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख

IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन में सात मैच खेले जा चुके हैं और हर मैच के साथ इस रोमांच बढ़ रहा है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोच पद के लिए वैकेंसी निकाल दी है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak-Hindi

बीसीसीआई ने गेंदबाजी कोच के लिए आवेदन मांगे

Highlights:

स्पिन बॉलिंग कोच के लिए वैकेंसी.

10 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्‍लाई.

आईपीएल 2025 सीजन में सात मैच खेले जा चुके हैं और हर मैच के साथ इस  रोमांच बढ़ रहा है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोच पद के लिए वैकेंसी निकाल दी है. बीसीसीआई ने शुक्रवार को स्पिन गेंदबाजी कोच के लिए आवेदन मांगे हैं. बोर्ड ने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच के आवेदन मांगे हैं. बीसीसीआई ने इस पद की जिम्‍मेदारी को साफ करते हुए कहा कि स्पिन गेंदबाजी कोच पर भारत की सीनियर टीमों (पुरुष और महिला), भारत ए, अंडर-23, अंडर-19, अंडर-16 और अंडर-15 टीमों और सेंटर में ट्रेनिंग करने वाले स्‍टेट एसोसिएशन के प्‍लेयर्स के विकास  और प्रदर्शन को निखारने की जिम्‍मेदारी  होगी


स्पिन बॉलिंग कोच सेंटर  के हेड क्रिकेट के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि स्‍पेशल कोचिंग कार्यक्रम तैयार किए जा सकें और प्रदर्शन की निगरानी में सहायता की जा सके.इस भूमिका में चयनकर्ताओं, नेशनल  और स्‍टेट कोच, परफॉर्मेंस एनालिस्‍ट और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग स्‍पेशलिस्‍ट के साथ मिलकर हाई  परफॉर्मेंस टेनिंग प्‍लान बनाने की भी जिम्‍मेदारी होगी. 

ये भी पढ़ें: CSK के खिलाफ मैच से ठीक पहले भुवनेश्‍वर कुमार पर बड़ी अपडेट, RCB के मेंटॉर ने स्‍टार गेंदबाज को लेकर सब कुछ साफ-साफ बता दिया


कौन सकता है  इस पद के लिए अप्‍लाई?

  • बीसीसीआई के अनुसार पूर्व भारतीय क्रिकेटर या फिर कम से कम 75 फर्स्‍ट मैच खेलने वाले पूर्व भारतीय फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेटर, जिनके पास हाई परफॉर्मेंस सेंर, इंटरनेशनल, भारत ए, भारत अंडर 19,  भारतीय महिला टीम या फिर किसी आईपीएल टीम के साथ कम से कम तीन साल का कोचिंग का अनुभव हो, वह अप्‍लाई कर सकते हैं.
  •  या फिर बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस लेवल तीन या फिर लेवल दो परफॉरमेंस कोच (या इसके बराबर),जिसके पास हाई-परफॉरमेंस सेंटर/इंटरनेशनल/इंडिया ए/इंडिया अंडर-19/इंडिया वुमेन/आईपीएल/स्टेट टीम के साथ कम से कम 3 साल  (पिछले 7 साल में) का क्रिकेट कोचिंग का अच्‍छा रिकॉर्ड हो. 
  • इसके अलावा वह भी इस पद के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं, जिनका हाई परफॉर्मेंस प्‍लानिंग और मॉनिटरिंग करने में सक्‍सेसफुल रिकॉर्ड के साथ- साथ प्‍लेयर्स के डवलपमेंट के लिए प्‍लानिंग, कार्यक्रम बनाना और उसे लागू करने में सफल रिकॉर्ड हो. बोर्ड का कहना है कि योग्‍य कैंडिडेट 10 अप्रैल शाम 5 बजे तक इस पद के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पहले मैच में जीरो, दूसरे में 15 रन बनाने वाले ऋषभ पंत का अपनी बैटिंग को लेकर बड़ा बयान, बोले मुझे आजादी से खेलना पसंद है, मगर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share