दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुआई में आईपीएल 2025 में चुनौती पेश करेगी. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सोमवार को विशाखापत्तनम में दिल्ली की टीम अपना पहला मैच खेलेगी. इस मैच से पहले अक्षर पटेल ने केएल राहुल को लेकर बड़ी अपडेट दी है. दरअसल इस मैच में केएल राहुल की उपलब्धता पर अनिश्चितता बनी हुई है. वह टीम से तो जुड़ गए है, मगर अब अक्षर पटेल ने कंफर्म किया है कि व्यक्तिगत कारणों से राहुल पहला गेम खेल भी सकते हैं या नहीं.
ADVERTISEMENT
अक्षर ने राहुल की उपलब्धता के बारे में कहा-
जाहिर है, वह टीम में शामिल हो गए हैं.हमें अभी तक नहीं पता है कि (वह खेलेंगे या नहीं). अभी हमें नहीं पता कि वह उपलब्ध हैं या नहीं.
बदलते समय के साथ तालमेल बिठाने के लिए तैयार
ऋषभ पंत के लखनऊ सुपर जायंट्स में जाने के बाद अब इस सीजन अक्षर को दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई. वहीं दिल्ली ने केएल राहुल को ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान भी रह चुके हैं.इस सीजन फाफ डु प्लेसी दिल्ली के उपकप्तान हैं. अक्षर पटेल का कहना है कि पिछले सीजन के हाई स्कोरिंग मैचों को देखते हुए उनकी टीम को बदलते समय के साथ तालमेल बिठाने के लिए तैयार होना होगा.
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 17 सालों में एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता. ऐसे में अक्षर से हर कोई इस सूखे को खत्म करने की उम्मीद लगाए बैठा है. अक्षर का कहना है कि उनकी टीम की मानसिकता निडर होकर खेलने की है और वह अपना 100 फीसदी देने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं. वह 2019 से इस फ्रेंचाइज के लिए खेल रहे हैं और इसी फ्रेंचाइज में वह बतौर क्रिकेटर विकसित हुए हैं. इस फ्रेंचाइज की कप्तानी करना उनके लिए सम्मान की बात है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT