ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में उस वक्त इतिहास बना दिया जब उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिकॉर्ड 27 करोड़ में खरीदा. विकेटकीपर बल्लेबाज इस तरह आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना. दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच का इस्तेमाल किया जिससे वो 20.75 करोड़ में लखनऊ के पास गए. ऐसे में लखनऊ की फ्रेंचाइज ने सीधे पंत की कीमत को 27 करोड़ कर दिया और दिल्ली की टीम इसे मैच नहीं कर पाई.
ADVERTISEMENT
चेन्नई ने नहीं लगाई पंत के लिए बोली
आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले फैंस कह रहे थे कि पंत चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं. क्योंकि एमएस धोनी आईपीएल से कभी भी रिटायर हो सकते हैं. उनके पास कुछ सीजन और हैं और इसके बाद वो आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं. हालांकि नीलामी के दौरान एक बार भी चेन्नई की टीम ने पंत के लिए बोली नहीं लगाई. पंत वो खिलाड़ी हैं जो वर्तमान में दुनिया के सबसे बड़े विकेटकीपर बल्लेबाजों की सूची में आते हैं.
बता दें कि आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान 10 में से सिर्फ 3 फ्रेंचाइजियों ने ही पंत के लिए बोली लगाई. पंत के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ के बीच जंग देखने को मिली. इस दौरान जैसे ही पंत की कीमत 11 करोड़ के मार्क तक पहुंची आरसीबी अलग हो गई और फिर हैदराबाद ने एंट्री की. हैदराबाद और लखनऊ के बीच जंग हुई. लेकिन तभी पंत की कीमत 20 करोड़ के पार पहुंच गई है. हैदराबाद ने पंत के लिए फाइनल बोली 20.50 करोड़ लगाई और फिर लखनऊ ने उन्हें 20.75 में अपना बना लिया. लेकिन दिल्ली ने राइट टू मैच का इस्तेमाल किया.
लखनऊ ने खेला खेल
काफी बातचीत के बाद लखनऊ ने पंत की कीमत को 27 करोड़ तक पहुंचा दिया. ये कीमत श्रेयस अय्यर से 25 लाख ज्यादा थी. अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ और 75 लाख में खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स की पंत को लेना चाहती थी लेकिन वो लखनऊ की बोली तक नहीं पहुंच पाई.
नीलामी के बाद क्रिकबज से बातचीत में लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि, हमें पता था कि दिल्ली कैपिटल्स आरटीएम की इस्तेमाल करेगी. दिल्ली की टीम श्रेयस अय्यर को लेने के लिए 26.50 करोड़ तक गई लेकिन पंजाब ने अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीद लिया. इसके बाद उनके पास सिर्फ एक खिलाड़ी का बजट था. मुझे लगा कि वो पंत को भी लेने के लिए 26.75 करोड़ तक जा सकते हैं. ऐसे में अगर मुझे पंत चाहिए तो मुझे 27 करोड़ तक जाना होगा और अंत में यही हुआ.
ये भी पढ़ें: