टीम इंडिया के पेसर दीपक चाहर को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिटेंशन के दौरान रिटेन हीं किया. लेकिन चाहर ने अब तक हार नहीं मानी है. चाहर को अभी भी भरोसा है कि चेन्नई की टीम मेगा नीलामी के दौरान उनपर फिर से बोली लगाएगी और उन्हें टीम के भीतर शामिल करेगी. चाहल पिछले कुछ समय से लगातार चोटिल होते आ रहे हैं. और यही कारण है कि वो अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं दे पा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
चेन्नई नहीं तो राजस्थान जाना चाहूंगा: चाहर
मेगा नीलामी से ठीक पहले टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान चाहर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि 24 और 25 नवंबर को होने वाली नीलामी के दौरान फ्रेंचाइज उनपर बोली लगाएगी. चाहर से इस दौरान पूछा गया कि अगर उन्हें चेन्नई नहीं लेती है तो वो किस टीम में जाना पसंद करेंगे. इसपर चाहर ने कहा कि वो फिर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनना पंसद करेंगे.
चाहर ने बताया कि पिछले मेगा ऑक्शन के दौरान भी मुझे टीम ने रिटेन नहीं किया था. लेकिन फिर वो मुझे वापस ले आए. मुझे नहीं पता कि इस साल क्या होगा लेकिन मुझे अपनी काबिलियत पर भरोसा है क्योंकि फिलहाल पावरप्ले में टीमें 90 से 100 रन बना रही हैं. ऐसे में मुझे पूरा भरोसा है कि मैं इस दौरान रनों को रोक सकता हूं.
सबसे ज्यादा अफ्रीकी खिलाड़ी
आईपीएल मेगा नीलामी का बात करें तो इसका आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी के जेद्दा में होगा. इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा होगा. नीलामी में कुल 1574 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर कराया है जिसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी हैं. वहीं 1224 अनकैप्ड, 320 कैप्ड और एसोसिएट देशों से कुल 30 क्रिकेटर्स हैं. इसके अलावा 91 साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर्स, इंग्लैंड के 51, अफगानिस्तान के 29, न्यूजीलैंड के 39 और अफगानिस्तान- श्रीलंका के कुल 29 खिलाड़ियों ने भी खुद को रजिस्टर कराया है. आईपीएल नीलामी के दौरान सिर्फ 204 स्लॉट ही होंगे और हर टीमें सिर्फ 25 खिलाड़ियों की ही टीम बना सकती हैं.
ये भी पढ़ें:
मुंबई के 17 साल के ओपनर को देख एमएस धोनी हुए प्रभावित, चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया बड़ा तोहफा