संजू सैमसन की वापसी को लेकर जल्‍दबाजी में नहीं है राजस्‍थान रॉयल्‍स, कोच द्रविड़ ने दी बड़ी अपडेट

Sanju Samson Injury Update: राजस्‍थान रॉयल्‍स के नियमित कप्तान संजू सैमसन चोट से जूझ रहे हैं, जिस वजह से वह आईपीएल 2025 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए पिछले तीन मैच नहीं खेल पाए

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

राहुल द्रविड़ के बात करते संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन चोट से जूझ रहे हैं.

चोट की वजह से वह राजस्‍थान के लिए पिछले तीन मैच नहीं खेल पाए.

राजस्‍थान रॉयल्‍स के नियमित कप्तान संजू सैमसन चोट से जूझ रहे हैं, जिस वजह से वह आईपीएल 2025 में  राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए
पिछले तीन मैच नहीं खेल पाए और उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग टीम की कमान संभाल रहे हैं. अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी अपडेट दी है. द्रविड़ ने कि नियमित कप्तान संजू सैमसन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होने के बाद से उनकी रोजाना निगरानी रखी जा रही है. 

बड़ी खबर: मुंबई इंडियंस का सितारा IPL 2025 से हुआ बाहर, राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच से पहले 32 साल के खिलाड़ी ने किया रिप्‍लेस

सैमसन चोट के कारण अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन मैच नहीं खेल पाए हैं.वह गुरुवार को भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. द्रविड़ ने कहा कि सैमसन की मांसपेशियों में खिंचाव ठीक हो रहा है,लेकिन फ्रेंचाइज जल्दबाजी नहीं करना चाहती. द्रविड़ ने ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’में कहा- 

संजू अच्छी तरह से उबर रहे हैं,लेकिन हमें इसे रोज देखना होगा.यह मांसपेशियों में खिंचाव है और कभी कभार यह थोड़ा पेचीदा भी हो सकता है.हम लंबे समय में उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा-

हम रोज उन पर इसकी निगरानी कर रहे हैं और देखेंगे कि यह कैसे ठीक होता है.हर दिन हमें रिपोर्ट मिलती है कि वह उपलब्ध है या नहीं, इसलिए हम इसे हर दिन देखेंगे कि वह कैसे आगे बढ़ता है.

 

 


फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगने के बाद सैमसन उंगली की सर्जरी से उबर चुके थे.इसके कारण उन्हें आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच में इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के रूप में खेलना पड़ा था.राजस्‍थान रॉयल्‍स टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार है. एक और हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगा. ऐसे में मुंबई के खिलाफ मुकाबला राजस्‍थान के लिए करो या मरो वाला है.10 मैचों में तीन जीत और सात हार के साथ वह पॉइंट टेबल में 8वें स्‍थान पर है. ऐसे में राजस्‍थान की नजर मुंबई पर जीत हासिल करके टूर्नामेंट में अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखने की होगी.
 

श्रेयस अय्यर के खिलाफ BCCI ने लिया बड़ा एक्‍शन, इस आरोप में दोषी पाए गए पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share