CSK vs PBKS Today Match Prediction: पंजाब किंग्‍स के खिलाफ चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए करो या मरो मुकाबला, जानें कौन जीतेगा आज का IPL मैच ?

CSK vs PBKS Today Match Prediction: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और पंजाब किंग्‍स आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में आमने-सामने होगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

एमएस धोनी और श्रेयस अय्यर

Highlights:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और पंजाब किंग्‍स के बीच मुकाबला.

चेन्नई की टीम पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर है.

पंजाब किंग्‍स पॉइंट टेबल में 5वें स्‍थान पर है.

CSK vs PBKS Today Match Prediction: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और पंजाब किंग्‍स आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में आमने सामने होगी. चेन्‍नई के चेपॉक स्‍टेडियम में होने वाला यह वैसे तो दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है, मगर एमएस धोनी की चेन्‍नई के लिए यह करो या मरो मुकाबला है. अगर आज चेन्‍नई की टीम हारती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. चेन्‍नई 9 मैचों में दो जीत और सात हार के साथ पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर है. उनके 4 पॉइंट है. एक और हार उसे लीग से बाहर कर देगी.

कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को मारे दो थप्‍पड़, KKR के हाथों दिल्‍ली कैपिटल्‍स की हार के बाद मैदान पर क्‍या हुआ , देखें Video

वहीं श्रेयस अय्यर की पंजाब 9 मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ 5वें स्‍थान पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछला मैच बारिश के कारण धुलने की वजह से पंजाब को सिर्फ एक पॉइंट मिला था, जिस वजह से उसके 11 अंक है. चेन्‍नई के खिलाफ जीत से पंजाब के कुल 13 पॉइंट हो जाएंगे और वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाद दूसरे स्‍थान पर पहुंच जाएंगी, लेकिन मैच गंवाने की स्थिति में उसकी पोजीशन में तो कोई बदलाव नहीं होगा, मगर उसका आगे का सफर काफी मुश्किल हो जाएगा. 

CSK vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड


चेन्‍नई और पंजाब के बीच कुल 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें धोनी की टीम ने 17 बार जीत दर्ज की. वहीं पंजाब ने 14 मुकाबले जीते. एक मैच टाई रहा था. दोनों के बीच यह इस सीजन का दूसरा मुकाबला है. इससे पहले 8 अप्रैल को दोनों के बीच मैच खेला गया था, जहां पंजाब ने 18 रन से जीत हासिल की थी. चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में दोनों के बीच अब तक कुल 8 मैच खेले गए, जिसमें मेजबान ने चार मैच जीते, जबकि पंजाब ने तीन मैच जीते. एक मैच टाई रहा था. पिछले साल मई में दोनों के बीच इस मैदान पर मुकाबला खेला गया था, जहां पंजाब ने सात विकेट से जीत हासिल की थी.

एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में घरेलू टीम चेन्‍नई को 80 मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें चेन्‍नई ने 52 मैच जीते और 27 मैच गंवाए है.एक मैच टाई रहा. इस मैदान पर सबसे बड़े स्‍कोर का रिकॉर्ड चेन्‍नई के नाम ही है. अप्रैल 2010 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ चेन्‍नई ने 5 विकेट पर 246 रन बनाए थे. जबकि सबसे कम स्‍कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु के नाम है, जो माच 2019 में चेन्‍नई के खिलाफ बना था. बेंगलुरु की टीम 70 रन पर ऑलआउट हो गइ थी.

कोलकाता नाइट राइडर्स से बर्थडे पर सबसे कीमती तोहफा मिलने पर इमोशनल हुए आंद्रे रसेल, बोले- मैंने टीम मीटिंग में कहा था कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share