CSK vs SRH Today Match Prediction: लीग से बाहर होने की कगार पर खड़ी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद, जानें कौन जीतेगा आज का IPL मैच?

CSK vs SRH Today Match Prediction: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमें आईपीएल 2025 से बाहर होने की कगार पर खड़ी है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak-Hindi

पैट कमिंस और एमएस धोनी

Highlights:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच.

चेन्‍नई की टीम पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर है.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9वें स्‍थान पर है.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमें आईपीएल 2025 से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. ऐसे में  दोनों टीमें 25 अप्रैल को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने सामने होगी तो दोनों की कोशिश जीत हासिल करके टूर्नामेंट में अपनी उम्‍मीद को बचाए रखने की होगी. दोनों टीमों ने ही 88 मैच खेल लिए हैं, जिसमें एक बराबर दो मैच जीते तो छह गंवाए. चेन्‍नई के मुकाबले थोड़े ठीक ठाक नेट रनरेट की वजह से पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद 9वें स्‍थान पर हैं. जबकि एमएस धोनी की चेन्‍नई सबसे आखिरी स्‍थान पर है. 

आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों ही टीमों की हालत खराब है, मगर दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड बात करें तो चेन्‍नई का पलड़ा भारी है. दोनों के बीच कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें चेन्‍नई ने 15 मैच जीते,  जबकि हैदराबाद को छह में जीत मिली. पिछले सात मैच में चेन्‍नई 5-2 से आगे हैं. 

नीरज चोपड़ा क्‍लासिक इवेंट में नहीं खेलेंगे पाकिस्‍तान के अरशद नदीम, भारत के गोल्‍डन बॉय ने कहा-पहलगाम आतंकी हमले से पहले भेजा था न्‍यौता, मेरे लिए देश सबसे पहले है

घर में चेन्‍नई का दबदबा

चेन्‍नई का पलड़ा इस वजह से भी भारी माना जा रहा है, क्‍योंकि हैदराबाद के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में उसका दबदबा रहा है. चेन्‍नई ने इस मैदान पर हैदराबाद के खिलाफ कुल 5 मैच खेले और पांचों में जीत हासिल की. चेन्‍नई ने अपने घर में अभी तक कुल 75 मैच खेले हैं, जिसमें 51 जीते और 23 गंवाए. एक मैच टाई रहा.पहले बैटिंग करके चेन्‍नई ने 31 मैचों में फतह हासिल की, जबकि चेज करते हुए 20 मैच जीते. हैदराबाद के पास चिदंबरम स्‍टेडियम में 10 मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें उसे सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली और 8 में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई रहा.  

ऋतुराज गायकवाड़ हैदराबाद के खिलाफ चेन्‍नई के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले ख्लिााड़ी हैं, मगर कोहली की चोट की वजह से वह आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं और उनके सीजन के बीच से टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह एमएस धोनी टीम की कमान संभाल रहे हैं. गायकवाड़ ने हैदराबाद के खिलाफ 394 रन बनाए हैं. वहीं हैदराबाद के लिए चेन्‍नई के खिलाफ सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी केन विलियमसन हैं, जिन्‍होंने 417 रन बनाए थे, मगर वह इस सीजन का हिस्‍सा नहीं है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share