डेविड वॉर्नर बैन हटते ही बने कप्‍तान, IPL 2025 Auction से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार को मिली बड़ी खुशखबरी

केपटाउन टेस्‍ट में बॉल टेंपरिंग में डेविड वॉर्नर की भूमिका होने पर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने उन्‍हें कप्‍तानी से बैन कर दिया था.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

डेविड वॉर्नर

Highlights:

बॉल टेंपरिंग के चलते डेविड वॉर्नर को कप्‍तानी से बैन कर दिया गया था

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने बीते दिनों वॉर्नर पर लगा बैन हटा दिया था

डेविड वॉर्नर को बीते दिनों दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने टीम से रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले वो दिल्‍ली की रिटेंशन लिस्‍ट में शामिल नहीं थे. वॉर्नर अब आईपीएल मेगा ऑक्‍शन में उतरेंगे. ऑक्‍शन के लिए रजिस्‍टर 1574 प्‍लेयर्स में वॉर्नर का भी शामिल है. अब 24 और 25 नवंबर को उनके नाम पर  बोली लगेगी.

इससे पहले वॉर्नर को बड़ी खुशखबरी मिली है. बैन हटते ही वो कप्‍तान बन गए हैं. पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनिंग बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग (बीबीएल) के अगले सीजन में सिडनी थंडर की कप्तानी करेंगे. बुधवार को सिडनी थंडर ने सोशल मीडिया पर वॉर्नर को नया कप्तान नियुक्त करने की पुष्टि की. 

 

वॉर्नर की कप्‍तानी पर क्‍यों लगा था बैन? 


मार्च 2018 में ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान गेंद से छेड़छाड़ की घटना में उनकी भूमिका के कारण वार्नर को कप्तानी से बैन कर दिया गया था. कुछ सप्ताह पहले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा लिया था और जिसके बाद वो अब सिडनी की टीम की कप्‍तानी करने के लिए तैयार हैं. क्लब की कमान संभालने के लिए अपनी वापसी पर बात करते हुए वॉर्नर ने कहा- 

इस सीजन में थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं शुरू से ही टीम का हिस्सा था और अब अपने नाम के आगे 'C' लगाकर वापस आना शानदार लगता है. मैं आगे बढ़कर कप्‍तानी करने और आने वाली युवा प्रतिभाओं के साथ अपना अनुभव शेयर करने के लिए उत्सुक हूं. 

पिछले कप्तानों के प्रभाव के बारे में बात करें तो वॉर्नर ने कहा- 

मैं ग्रीनी (क्रिस ग्रीन) के कप्‍तानी करने के तरीके की तारीफ करना चाहता हूं. वो शानदार कप्‍तानी क्‍वालिटी के साथ एक असाधारण प्रतिभा है. अपनी चोट से पहले जेसन संघा भी. मैंने दोनों से जानकारी हासिल की और मुझे पता है कि वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर मैं इस सीजन में भरोसा कर सकता हूं. 

ये भी पढ़ें :- 

राहुल द्रविड़ के बेटे का लगातार आठवें मैच में फ्लॉप शो, IPL Auction से पहले 8 रन बनाकर आउट हुए समित, टीम को संकट में छोड़ा

IPL Mega Auction 2025 : मुंबई फ्रेंचाइजी से खेल चुके इटली के थॉमस ने आईपीएल नीलामी में रखा कदम, जानिए कौन है अपने देश का ये एकमात्र धुरंधर ?

IPL Auction 2025 में युवराज सिंह, कैफ और तेंदुलकर ने भी किया रजिस्टर, जानिए कितनी है इनको शामिल करने की रकम ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share