DC vs RCB ipl 2025: आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मुकाबला है. इसमें आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. उनकी टीम से फिल सॉल्ट बाहर हैं और जैकब बेथेल आए हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स में फाफ डुप्लेसी की वापसी हुई है.ॉ
ADVERTISEMENT
पाटीदार ने टॉस जीतने के बाद कहा कि अच्छा विकेट लग रहा है और इसमें बदलाव नहीं होगा. इसलिए वे यहां पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे. उन्होंने बताया कि सॉल्ट बुखार की वजह से इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में इंग्लैंड से ही आने वाले बेथेल उनकी जगह लेंगे. वहीं दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो पहले बैटिंग करना ही पसंद करते. उनके हिसाब से विकेट धीमा लग रहा है और दूसरी पारी में इस पर खेलना मुश्किल हो सकता है.
IPL 2025 में कैसा दिल्ली-बेंगलुरु का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में दिल्ली और आरसीबी के अभी 12-12 अंक हैं. लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते अक्षर की टीम आगे है. उसने आरसीबी की तुलना में एक मुकाबला कम भी खेला है. दोनों में से जो भी टीम जीतेगा वह अंक तालिका में टॉप पर चली जाएगी.
DC vs RCB का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में दिल्ली और बेंगलुरु के बीच अभी तक 32 मुकाबले हुए हैं. इनमें से 19 में आरसीबी ने जीत दर्ज की है और 12 दिल्ली ने जीते हैं. एक मैच का नतीजा नहीं आया. इस सीजन जब दोनों टीमें बेंगलुरु में टकराई थी तब दिल्ली ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी.
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन
अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट- आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, माधव तिवारी, त्रिपूर्ण विजय.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जॉश हेजलवुड, यश दयाल.
इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट- देवदत्त पडिक्कल, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, लियम लिविंगस्टन, स्वप्निल सिंह.
ये भी पढ़ें
- कमाल है! फील्डर्स ने बल्लेबाज को रनआउट करने से पहले किया भांगड़ा, सामने आया मजेदार वीडियो
- इन गेंदबाजों के सामने एक-एक रन तो तरसे बल्लेबाज, IPL में सबसे अधिक डॉट गेंद फेकने वाले ये पांच खिलाड़ी
ADVERTISEMENT