कमाल है! फील्डर्स ने बल्लेबाज को रनआउट करने से पहले किया भांगड़ा, सामने आया मजेदार वीडियो

कमाल है! फील्डर्स ने बल्लेबाज को रनआउट करने से पहले किया भांगड़ा, सामने आया मजेदार वीडियो
रनआउट से पहले भांगड़ा.

Story Highlights:

वीडियो हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एज लेवल टूर्नामेंट का बताया जाता है.

कहा जा रहा है कि अंडर 16 मुकाबले में उना और बिलासपुर की टक्कर के दौरान ऐसा हुआ.

क्रिकेट के मैदान से एक ऐसा वीडियो आया है जो इस खेल का एक मजेदार रूप दिखाता है. भारत में एक मुकाबले में फील्डिंग टीम ने बल्लेबाज को आउट करने से पहले भांगड़ा कर जश्न मनाया और इसके बाद स्टंप्स बिखेरे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है और यह काफी पसंद किया जा रहा है. बताया जाता है कि यह वीडियो हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एज लेवल टूर्नामेंट का है. अंडर 16 मुकाबले में उना और बिलासपुर की टीमों की टक्कर बताई जाती है. 

इस बीच विकेटकीपर के पास थ्रो जाता है और वह उसे पकड़ने के बाद नाचने लगता है. उनके साथ स्लिप में खड़ा फील्डर भी साथ देता है और भांगड़ा करता है. फिर बाकी फील्डर भी ऐसा ही करते हैं. वहीं दोनों बल्लेबाजों के बीच हल्की बातचीत भी होती है जिसमें दोनों रन को लेकर हुई गलतफहमी पर एकदूसरे को गलत ठहराते दिखते हैं. जब समीर पवेलियन की तरफ रवाना हो जाते हैं तब विकेटकीपर बेल्स गिराता है.