DC vs RR: IPL 2025 का पहला सुपर ओवर, मिचेल स्टार्क ने 6 गेंदों में पलटा खेल, राजस्थान के बल्लेबाजों को नहीं बनाने दिए 9 रन

आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर हुआ है जिसमें राजस्थान की टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे लेकिन टीम ऐसा नहीं कर पाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मिचेल स्टार्क

Story Highlights:

आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर हो चुका है

राजस्थान की टीम जीत के लिए 9 रन नहीं बना पाई

आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर हो चुका है. दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में ऐसा हुआ. दिल्ली ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा 188 रन ठोके. इसके जवाब में राजस्थान को जीत के लिए अंतिम ओवर में 9 रन बनाने थे. लेकिन मिचेल स्टार्क ने ध्रुव जुरेल और शिमरन हेटमायर को 9 रन नहीं बनाने दिए और दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर हुआ

राजस्थान ने लगा दी पूरी ताकत

राजस्थान रॉयल्स ने धमाकेदार शुरुआत की. ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन आए और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 61 रन तक पहुंचा दिया. हालांकि यहां राजस्थान को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब सैमसन रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. सैमसन 19 गेंदों पर 31 रन ठोके. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के ठोके. इसके बाद क्रीज पर जायसवाल का साथ देने रियान पराग आए. लेकिन पराग 8 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. दूसरे छोर से जायसवाल लगातार रन बना रहे थे. इस बीच उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और 37 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने आउट किया. जायसवाल ने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. अब नीतीश राणा की बारी थी. इस बल्लेबाज ने 26 गेंदों पर फिफ्टी ठोक बवाल काट दिया. राणा ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. दूसरे छोर से ध्रुव जुरेल खड़े थे. टीम को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 31 रन बनाने थे. लेकिन तभी नीतीश राणा को मिचेल स्टार्क ने 51 रन पर आउट कर सबसे बड़ी सफलता दिलाई. टीम को तीसरा झटका लगा. अंतिम 6 गेंदों पर टीम को 9 रन बनाने थे. लेकिन मिचेल स्टार्क ने बिल्कुल भी रन नहीं बनाने दिए. उन्होंने पूरी तरह राजस्थान के बैटर्स शिमरन हेटमायर और रियान पराग को रोक दिया और अंत में मैच सुपर ओवर में पहुंच गया. 

आखिरी 6 गेंदों का हाल

आखिरी 6 गेंदों की बात करें तो स्टार्क की पहली गेंद पर हेटमायर ने सिर्फ 1 रन लिए. इसके बाद जुरेल स्ट्राइक पर आए और जुरेल भी 1 ही रन बना पाए. स्टार्क लगातार गेंद को यॉर्कर लेंथ पर डाल रहे थे जिससे बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने में दिक्कत हो रही थी. तीसरी गेंद पर हेटमायर ने 2 रन लिए. वहीं चौथी गेंद पर फिर उन्होंने दो रन लिए. बार बार बाउंड्री की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वो कामयाब नहीं हो पा रहे थे. अब दो गेंदों पर 3 रन बनाने थे. 5वीं गेंद पर हेटमायर ने 1 रन बनाए और फिर आखिरी गेंद पर स्टार्क ने जुरेल को रनआउट करा दिया. ऐसे में दोनों टीमों के बीच स्कोर बराबरी पर पहुंच गया और मैच सुपर ओवर में चला गया.

ये भी पढ़ें: 

सुनील नरेन बैट टेस्ट में हुए फेल, पकड़ी गई ऑलराउंडर की चोर, रोहित शर्मा के पास जैसे ही पहुंचा अंपायर...

IPL 2025 के ये तीन अनकैप्ड खिलाड़ी जो भविष्य में हो सकते हैं टीम इंडिया में शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share