केएल राहुल नहीं, RCB के पूर्व कप्‍तान को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने बनाया IPL 2025 के लिए उपकप्तान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसी आईपीएल 2025 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के उपकप्‍तान होंगे.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

फाफ डु प्‍लेसी

Highlights:

फाफ डु प्‍लेसी बने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के उपकप्‍तान.

उन्‍होंने तीन सीजन में आरसीबी भी कप्‍तानी की थी.

मेगा ऑक्‍शन में डु प्‍लेसी को दिल्‍ली ने दो करोड़ रुपये में खरीदा था.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अक्षर पटेल की अगुआई में आईपीएल 2025 में चुनौती पेश करेगी. बीते दिनों ही दिल्‍ली ने अक्षर पटेल को कप्‍तान नियुक्‍त किया था. अब सोमवार को फ्रेंचाइज ने एक और चौंकाने वाला ऐलान किया. दिल्‍ली ने उपकप्‍तान का भी ऐलान कर दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसी इस सीजन दिल्‍ली के उपकप्‍तान होंगे. फ्रेंचाइज ने एक खास वीडियो शेयर करके उपकप्‍तान के रूप में उनके नाम का ऐलान किया.

प्लेसिस के पास आईपीएल में कप्तानी का काफी अनुभव है, क्योंकि उन्होंने 3 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी की है. वह आईपीएल 2022 मेगा ऑक्‍शन में आरसीबी में शामिल हुए थे और 2024 तक उस टीम की कमान संभाली. उनकी कप्‍तानी में आरसीबी ने दो सीजन प्‍लेऑफ में जगह बनाई थी. 

आईपीएल में डुप्‍लेसी का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में डुप्‍लेसी के लिए के लिए बोली लगाने वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स एकमात्र टीम थी. फ्रेंचाइज ने उन्‍हें दो करोड़ रुपये के बेस प्राइज में उन्‍हें खरीदा था. आईपीएल में फाफ डु प्‍लेसी के प्रदर्शन की बात करें तो 145 मैचों में उनके नाम 4571 रन है, जिसमें 37 शतक है. पिछले सीजन 15  मैचों में उन्‍होंने 438 रन बनाए थे. 

 

केएल राहुल लीडरशिप ग्रुप का हिस्‍सा नहीं

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने केएल राहुल को लीडरशिप ग्रुप का हिस्‍सा नहीं है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बतौर बल्‍लेबाज के रूप में खेलने के लिए उन्‍होंने दिल्‍ली के कप्‍तानी के ऑफर को मना कर दिया था. दिल्‍ली की टीम 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने आईपीएल 2025 में  अपने अभियान की शुरुआत करेगी. 


आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स  का प्रदर्शन


आईपीएल इतिहास में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के प्रदर्शन की  बात करें तो 17 सीजन में वह सिर्फ चार बार ही प्‍लेऑफ में पहुंच पाई है. साल 2020 में दिल्‍ली की टीम पहलेी बार फाइनल में पहुंची थी, मगर खिताब जीतने से चूक गई थी. आईपीएल के पिछले सीजन दिल्‍ली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. 2022 में टीम 5वें, 2023 में 9वें और 2024 में छठे स्‍थान पर रही थी .अपने पहले खिताब की तलाश कर रही दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने इस सीजन के आगाज से पहले कप्‍तान से लेकर कोच तक कई बड़े बदलाव किए.

ये भी पढ़ें- 

'स्‍टुपिड, स्‍टुपिड, स्‍टुपिड', ऋषभ पंत ने की सुनील गावस्‍कर की कमेंट्री की नकल, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान का Video वायरल

पंजाब किंग्‍स के स्‍टार खिलाड़ी ने अपनी प्‍लेइंग XI से वर्ल्‍ड नंबर एक ऑलराउंडर को किया बाहर, अनकैप्‍ड खिलाड़ी को दी जगह

'गेंदबाजों के लिए इंसाफ...', दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पिछले सीजन धोया, अब उसी टीम से खेलने पर मोहित शर्मा ने कही बड़ी बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share